हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ…..
1. ज्ञानवापी सर्वे के आज तीन दिन पूरे हो चुके हैं। आज चौथा दिन है। तीन दिन के सर्वे में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। आज ज्ञानवापी परिसर में एएसआई टीम आज सुबह 10 बजे से सर्वे का काम शुरू करेगी। सावन का सोमवार होने के कारण भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।
2. मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह को रविवार को एनडीए के सहयोगी दल कुकी पीपुल्स अलायंस से जोरदार झटका मिला है। कुकी पीपुल्स अलायंस ने बीरेन सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा की है। उन्होनें कहा कि हमने समर्थन इस शर्त पर दिया था कि बीजेपी कुकी लोगों का ध्यान रखेगी, लेकिन पता चला है कि कुकी लोगों को एकदम किनारे कर दिया गया है।
3. संसद के मानसून सत्र का आखिरी सप्ताह चल रहा है। आज राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पेश किया जाएगा। आज के सत्र में अविश्वास प्रस्ताव, दिल्ली सर्विस बिल और राहुल गांधी की वापसी को लेकर काफी हंगामा हो सकता है। लोकसभा सचिवालय राहुल की संसद सदस्यता बहाली पर फैसला लेगा। सभी की निगाहें आज इसी तरफ टिकी रहेंगी।
4. चंद्रयान-3 चंद्रमा की कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश कर चुका है। इसरो ने 6 अगस्त को चंद्रयान के जरिए एक वीडियो जारी किया। ट्विटर पर इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ लिखा कि वह अगली एक्सरसाइज 9 अगस्त को करेगा। चंद्रमा के और नजदीक जाने की एक प्रस्तावित प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसी महीने 23 अगस्त को चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग होगी।
5. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अभी उमस और गर्मी का दौर जारी रहेगा। यह सप्ताह दिल्लीवासियों के लिए गर्मी में बिताने वाला होगा। वहीं यूपी-बिहार में भारी बारिश की संभावना बताई जा रही है। आईएमडी के मुताबिक आज यूपी के 15 जिलों में भारी बारिश होगी। यूपी-बिहार में तापमान में गिरावट होगी।
6. मणिपुर महिला वीडियो मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच मामले की सुनवाई कर रही है। कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान कहा था कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। डीजीपी को कोर्ट रूम में मौजूद रहकर सवालों के जवाब देने होंगे।
7. भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को फिर से हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज ने भारत को 2 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।
8. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नवाबशाह जिले में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। रविवार को रावलपिंडी से चलने वाली हजारा एक्सप्रेस सहारा स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। इस दौरान 30 लोगों की मौत हो गई और 80 लोग घायल हैं। इनमें से 31 की हालत गंभीर बताई गई है।
9. भीलवाड़ा के कोटड़ी कस्बे के समीप नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर कोटड़ी पुलिस थाने में धरना दिया जा रहा था जो कि बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर के आश्वासन पर रविवार रात को समाप्त कर दिया गया। इस मामले में धीरज गुर्जर ने कहा कि आरोपियों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पुलिस 15 दिन में चालान पेश करेगी। साथ ही सीएम अशोक गहलोत ने ऑफिसर केस स्कीम में लेकर जांच एडीजी क्राइम दिनेश एनएम को सौंपी है।
10. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर उन्हें तीन साल की सजा सुनाई है। गिरफ्तार करने के बाद उन्हें अटक जेल में ले जाया गया है। इस जेल में बहुत ही खूंखार केदियों को रखा जाता है। इस जेल में सी ग्रेड और नाम मात्र की सुविधा है।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…