हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ…..
1. कर्नाटक चुनावों के लिए प्रचार का समय खत्म हो चुका है। अब सभी राजनीतिक हस्तियों की निगाहें राजस्थान के चुनावों पर टिकी है। राजस्थान की सियासत तेज होने लगी है। नरेंद्र मोदी 10 मई को राजस्थान पर दौरे के लिए आएंगे। लेकिन उनसे भी पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मंगलवार को राजस्थान में एंट्री करेंगे। 9 मई को राहुल गांधी माउंट आबू में सर्वोदय शिविर में शामिल होने के लिए दिल्ली से उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे जहां सीएम गहलोत और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा उनके स्वागत के लिए जाएंगे।
2. पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी वाला एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके पीछे भाजपा प्रत्याशी मणिकांत राठौड़ का नाम सामने आया। अब राजस्थान पीसीसी के मुख्यालय प्रभारी रामसिंह कस्वां ने सोमवार को राठौड़ पर संजय सर्किल थाने में मामला दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की है।
3. आईपीएल के 16वें सीजन का 54वां मैच 9 मई को मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। अपनी खराब परफॉर्मेंस से जूझ रहे रोहित शर्मा घरेलू मैदान पर होने वाले इस मैच में कमाल कर पाएंगे या नहीं। सीजन में दूसरी बार भिड़ने वाली दोनों टीमों ने पिछला मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला था जहां बेंगलुरु ने मुंबई को 8 विकेट से हराया था।
4. पश्चिम बंगाल ऐसा पहला राज्य है जहां फिल्म 'द केरल स्टोरी' को बैन कर दिया गया है। बैन लगाने पर ममता सरकार का कहना है कि राज्य में शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की हिंसात्मक घटना से बचने के लिए ऐसा किया गया है। सरकार के इस फैसले के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल शाह ने कोर्ट जाने की बात कही है। बता दें कि इसी फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री किया जा चुका है।
5. गैंगरैप और हत्याकांड के मामले में 11 दोषियों को रिहाई देने वाली बिलकिस बानो की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। आज की सुनवाई में गुजरात सरकार कोर्ट में दोषियों से जुड़ी फाइलें पेश करेगी। पिछली बार हुई सुनवाई में कोर्ट ने केंद्र सरकार और गुजरात सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि आप केस को क्यों नहीं चलने देते। आप चाहते ही नहीं है कि इस मामले में सुनवाई हो।
6. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 9 मई को पश्चिम बंगाल में एक दिवसीय दौरे के लिए सोमवार देर रात कोलकाता पहुंचे। आज वे कोलकाता के जोड़ासांकू ठाकूरबाड़ी में रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के प्रोग्राम में शामिल होंगे। इस दौरान शाह लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और बीएसएफ की कई परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
7. इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के लिए भारत की 3 दिवसीय यात्रा के लिए पहुंचे। उनके साथ एक कारोबारी प्रतिनिधिमंडल के भी आने की सूचना है। इस दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ रणनीतिक मामलों पर भी चर्चा की जाएगी। मंगलवार को कोहेन सीआईआई की ओर से आयोजित भारत-इजराइल बिजनेस फोरम में शामिल होंगे।
8. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की ओर से मंगलवार को देशभर में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। पिछले दिनों कांग्रेस की ओर से बजरंग दल को बैन करने के बयान पर भाजपा, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद कड़ा विरोध कर रहे है। संगठनों ने इसे हनुमत शक्ति जागरण अभियान नाम दिया है जिसमें प्रमुख मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है।
9. ईरान में लोगों को फांसी देने की एक बड़ी खबर का खुलासा हुआ है। मीडिया जानकारी के अनुसार ईरान ह्यूमन राइट्स की रिपोर्ट में यह मामला उजागर हुआ है जिसमें पता चला है कि ईरान में हर 6 घंटे में एक व्यक्ति को फांसी दी जा रही है। इसके चलते पिछले 10 दिनों में 42 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। इनके पीछे इन लोगों पर ड्रग्स, आतंकवाद के आरोप लगे होने की बात कही जा रही है।
10. कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए भले ही प्रचार का समय खत्म हो चुका है लेकिन नेताओं ने सोशल मीडिया पर प्रचार शुरु कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मई को होने वाले चुनावों के एक दिन पहले वीडियो मैसेज जारी किया है जिसमें वो कर्नाटक की जनता से वोट के लिए अपील कर रहे हैं। उन्होनें वीडियो मैसेज में कहा कि राज्य को इन्वेस्टमेंट, इनोवेशन और इंडस्ट्री में नंबर 1 बनाने के लिए भाजपा को वोट करें।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…