NEET Exam में उठे विवादों के बीच केन्द्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर देश में नया Anti Paper Leak Law कानून लागू कर दिया है। इस कानून को पब्लिक एग्जामिनेशन (प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स) एक्ट 2024 को शुक्रवार देर रात से लागू कर दिया है। नए कानून के तहत अब पेपर लीक के आरोपी को पांच साल की कैद हो सकती है।
मोदी सरकार ने फरवरी में पब्लिक एग्जामिनेशन (प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स) एक्ट 2024 में लागू कर दिया था परन्तु इसकी अधिसूचना जारी नहीं होने के कारण यह तकनीकी रूप से अधूरा था। परन्तु शुक्रवार देर रात सरकार ने अधिसूचना जारी कर इसे तुरंत प्रभाव से एक्टिव कर दिया है। अब पेपर लीक के आरोपियों को कड़ी सजा के साथ-साथ जुर्माना भी भरना होगा।
यह भी पढ़ें: NEET पेपर लीक पर अलख पांडे ने दिए ये पक्के सबूत, देखें वीडियो
पेपर लीक करने की घटनाओं में शामिल दोषी को तीन से पांच वर्ष तक की सजा हो सकती है और उसे दस लाख रुपए तक का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। यदि दोषी पहले से इस तरह की घटनाओं में शामिल हैं, उन्हें दस वर्ष तक की जेल हो सकती है। परन्तु यदि पूरा गिरोह बना कर पेपर लीक और एग्जाम में गड़बड़ी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है तो दोषियों पर एक करोड़ रुपए तक का जुर्माना लग सकता है। जांच एजेंसी आरोपी की संपत्ति को भी नीलाम कर सकती है।
देश में होने वाले सभी छोटे-बड़े प्रतियोगी एग्जाम्स को पब्लिक एग्जामिनेशन (प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स) एक्ट 2024 के दायरे में लाया गया है। इनमें UPSC, SSC, Railway, Banking भर्ती परीक्षाओं के साथ-साथ मेडिकल और इंजीनियरिंग कोर्सेज के लिए होने वाल एंट्रेंस एग्जाम भी शामिल हैं। नए कानून की सबसे खास बात यह है कि इसमें आरोपी पाए गए बच्चों को सजा से दूर रखा गया है, अर्थात् उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें: NEET कैसे बना टॉपर, सेंटर और रिजल्ट का घमासान
नए कानून में एक हाई लेवल नेशनल टेक्निकल कमेटी भी गठित करने की सिफारिश की गई है, साथ ही एग्जाम्स के दौरान फुलप्रुफ आईटी सिक्योरिटी सिस्टम्स और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस को भी बढ़ाने की बात कही गई है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…