Astrologer Parrot: चुनावों में नेताओं की हार-जीत को लेकर कई प्रकार के दावे किए जाते है लेकिन एक शख्स को ऐसा करना भारी पड़ गया। तमिलनाडु के कुड्डालोर निर्वाचन क्षेत्र में पुलिस ने एक तोते को गिरफ्तार कर लिया जिसने एक नेता के चुनावी परिणाम का भविष्य बताया था। इस तोते ने पीएमके उम्मीदवार की जीत की भविष्यवाणी की तो मामला पुलिस तक पहुंच गया, जिसके बाद पुलिस ने तोते को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इसके बाद पुलिस ने तोते के मालिक को कैद में न रखने की चेतावनी के साथ छोड़ दिया।
थंकर बचन पीएमके यानी पट्टाली मक्कल काची पार्टी से कुड्डालोर निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे थंकर बचन अपने निर्वाचन क्षेत्र में निकले थे। इस दौरान वे एक मंदिर के पास से गुजरे तो मंदिर के बाहर एक ज्योतिषी पिंजरे में तोते को लेकर बैठा था। ये तोता लोगों का भविष्य बता रहा था और थंकर बचन भी अपना भविष्य जानने तोते के पास पहुंच गए।
तोते ने एक कार्ड को चोंच से उठाकर अलग रख दिया और कार्ड पर मंदिर के मुख्य देवता की तस्वीर थी। कार्ड को देखकर तोते के मालिक ने बचन की जीत की भविष्यवाणी कर दी। भविष्यवाणी से खुश होकर पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इसके बाद तोते के मालिक ज्योतिषी सेल्वराज और उनके भाई को पुलिस ने पकड़ लिया। बाद में तोते को कैद में रखने को लेकर वन विभाग ने चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। इस कार्रवाई के बाद पीएमके नेताओं ने डीएमके सरकार पर निशाना साधाते हुए आरोप लगाया।
पीएमके अध्यक्ष डॉ. अंबुमणि रामदास ने कहा सरकार अपनी हार की बात सहन नहीं कर पा रही है। तोते ने थांगर बचन की जीत की भविष्यवाणी की तो पुलिस को भेज दिया गा। द्रमुक सरकार तोते की भविष्यवाणी को भी बर्दाश्त नहीं कर सकी और पुलिस के माध्यम से ऐसा एक्शन करवाया है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…