Ram Mandir के उद्घाटन की जबरदस्त तैयारियों के साथ सात दिवसीय अनुष्ठान भी शुरू हो गया है। इसी के तहत बुधवार को रामलला की मूर्ति परिसर में प्रवेश करेगी और मूर्ति को परिसर का भ्रमण कराया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य यजमान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ़ अनिल मिश्र को बनाया गया है। मंगलवार को प्रायश्चित पूजा हुई और इसके बाद यजमान को सरयू स्नान कराया गया। मूर्ति निर्माण स्थल की भी पूजा हुई और चयनित मूर्ति का शुद्धीकरण करते हुए उनकी आंखों पर पट्टी बांधी गई है। इस पट्टी को 22 जनवरी को खोला जाएगा।
यह भी पढ़ें: Ram Mandir Countdown : यहां पढ़ें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और संबंधित आयोजनों का पूरा विवरण
मुख्य यजमान डॉ़ अनिल मिश्र ने सपत्नीक संकल्प लिया और पूजन शुरू किया। पूजन के दौरान मूर्तिकार अरुण योगीराज भी मौजूद रहे। प्रायश्चित पूजा भगवान से क्षमा और यजमान के शुद्धीकरण के लिए की जाती है। प्रायश्चित पूजा के माध्यम से रामलला से क्षमा मांगी गई है और ये क्षमा मूर्ति बनाने के दौरान छेनी-हथौड़ी या किसी भी वजह से उन्हें जो चोट लगी होगी, उसके लिए मांगी जाती है। इस पूजन के बाद ही मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रम की शुरुआत होती है।
पूजन के बाद मुख्य यजमान सरयू तट पहुंचे जहां उन्हें दशविधि स्नान कराया गया। यजमान को सबसे पहले गोमूत्र से स्नान कराया जाता है और इसके बाद गोदुग्ध, गोदधि, गोघृत, कुशोदक, भस्म, मिट्टी और शहद से स्नान कराए जाने के बाद अंत में सरयू जल से स्नान कराया। इसके बाद यजमान द्वारा गोदान की रस्म भी निभाई गई। बुधवार से विवेक सृष्टि से शुरू हुआ अनुष्ठान अब राम जन्मभूमि परिसर में किया जाएगा। रामलला की मूर्ति परिसर में प्रवेश करेगी और मूर्ति को परिसर का भ्रमण कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें : टोंक के हनोतिया के भवानी सिंह राजावत और ओम बिड़ला ने साथ की थी कारसेवा, देखें तस्वीरें
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान सात दिनों इसी प्रकार की भूमिका में रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, CM योगी, राममंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष गोपाल दास, संघ प्रमुख मोहन भागवत और डॉ. अनिल मिश्र सपत्नीक मुख्य आयोजन के समय उपस्थित रहेंगे। PM मोदी गर्भगृह में अपने हाथ से कुशा और श्लाका खींचेंगे और उसके बाद रामलला प्राण प्रतिष्ठित हो जाएंगे।
Ram Mandir Countdown शुरू हो चुका है और अब Ayodhya Ram Mandir Prana Pratishtha Live Updates दिए जा रहे हैं। अयोध्या राम मंदिर को लेकर 16 जनवरी से 22 जनवरी तक रोज क्या—क्या कार्यक्रम होगा इसका विवरण जारी कर दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं किस दिन क्या कार्यक्रम होने जा रहा है।
-16 जनवरी: प्रायश्चित्त और कर्मकूटि पूजन
-17 जनवरी: मूर्ति का परिसर प्रवेश
-18 जनवरी (सायं): तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास और गंधाधिवास
-19 जनवरी (प्रातः): औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास
-19 जनवरी (सायं): धान्याधिवास
-20 जनवरी (प्रातः): शर्कराधिवास, फलाधिवास
-20 जनवरी (सायं): पुष्पाधिवास
-21 जनवरी (प्रातः): मध्याधिवास
-21 जनवरी (सायं): शय्याधिवास
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…