रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा आज: आज सदियों की प्रतीक्षा पूरी होगी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratistha Ayodhya Ram Mandir) होते ही 22 जनवरी, 2024 इतिहास में दर्ज हो जाएगी। देश में उत्सव-सा माहौल है। लोगों में उल्लास है। मॉरीशस और नेपाल में अनुष्ठान हो रहे हैं।
साफ रहेगा अयोध्या का मौसम: आज 22 जनवरी को अयोध्या में मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक जमकर सूर्य देवता मेहरबान रहेंगे। सुबह के समय हल्का कोहरा रहने के बाद धूप खिलेगी। बारिश की भी कोई संभावना नहीं हैं। ऐसे मे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कोई खलल आने का सवाल नहीं उठता।
सुबह 10 बजे से गूंजेगी मंगलध्वनि: अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ramlala Pran Pratistha Samaroh) में प्रातः काल 10 बजे से 'मंगल ध्वनि' का भव्य वादन होगा। विभिन्न राज्यों से 50 से अधिक मनोरम वाद्ययंत्र लगभग दो घंटे तक इस शुभ घटना का साक्षी बनेंगे।
फूलों और रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया राम मंदिर: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Ramlala Pran Pratistha Ayodhya Ram Mandir) की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पूरी राम नगरी को आध्यात्मिक रंग देकर सजाया गया है। मंदिर परिसर की छटा देखती ही बनती है।
यह भी पढ़े: Ram Mandir को लेकर फैल रही झूठी खबरों को ऐसे करें ब्लॉक
अस्थायी मंदिर से भव्य महल में पहुंचे रामलला: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditya Nath) ने अस्थायी मंदिर में विराजमान रामलला को अपने हाथों से उठाकर सीने से लगाया और पुजारियों को साैंप दिया। इसके बाद पुजारियों ने भव्य महल में रामलला को ले जाकर विधिविधान पूर्वक शयन कराया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर बनाएंगे इतिहास: अयोध्या पहली नगरी बन जाएगी, जहां शिलान्यास से प्राण-प्रतिष्ठा तक के लिए एक ही प्रधानमंत्री तीन बार पहुंचेगा। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को रामलला को यह इतिहास बनाएंगे। इससे पहले इंदिरा गांधी दो बार आ चुकी है।
आज फिर घने कोहरे की चेतावनी: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में अगले 4-5 दिन तक घने कोहरे और गंभीर शीत दिवस की स्थिति बने रहने का अनुमान है। दिल्ली एयरपोर्ट पर कम दृश्यता के कारण कई उड़ानों में देरी की खबर है।
रूसी कब्जे वाले शहर पर यूक्रेन ने बरसाए गोले-बारूद: डोनेट्स्क के बाहरी इलाके में स्थित एक बाजार में रविवार को यूक्रेन ने गोलीबारी कर दी। हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो मासूमों के साथ 25 लोग घायल हो गए। रूस के विदेश मंत्रालय ने इसे आतंकवादी हमला बताया है।
यह भी पढ़े: प्राण प्रतिष्ठा से पहले आंखों पर क्यों बांधते हैं पट्टी? रहस्य जान चौंक जाएंगे आप
अयोध्या से प्रधानमंत्री छोड़ेंगे चुनावी अश्वमेध का घोड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ही नहीं करेंगे, बल्कि 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुद्दों के रूप में चुनावी अश्वमेध का घोड़ा भी छोड़ेंगे, जो पूरे देश में घूम-घूमकर विरोधियों को चुनौती देगा।
मुंबई के अटल सेतु पर पहला हादसा: भारत के सबसे लंबे समुद्री ब्रिज अटल सेतु पर पहले हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें बेकाबू कार डिवाइडर से टकारने बाद कई बार पलटी खाती हुई दिख रही है। गनीमत की बात रही है कि बड़ा हादसा होने से टल गया।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…