Azan Ke Waqt Kutta Rona : रमजान के माहे मुबारक में इन दिनों मुसलमान भाई दिन रात अल्लाह की इबादत में लगे हुए हैं। कुरान की तिलावत और जिक्र की फजीलत रात के समय की ज्यादा होती है। शबे कद्र में भी पूरी रात जागकर इबादत करनी होती है। नमाज के लिए अजान दी जाती है। आपने देखा होगा कि जब भी अजान होती है तो कुत्ते रोने लग जाते हैं या फिर जोर जोर से भौंकने लगते हैं। अजान के वक्त कुत्ते क्यों रोते हैं (Azan Ke Waqt Kutta Rona) आपके इसी सवाल का जवाब हम लेकर हाजिर है। दरअसल कुत्तों का शैतान से कोई गहरा नाता है। तो चलिए इस मौजूअ पर रौशनी डालते हैं ताकि आम मुसलमानों के साथ ही सुबह सुबह उठने वाली हिंदू भाईयों को भी पता चल सके कि डॉगी सुबह की अजान सुनते ही क्यों रोने लग जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Green in Islam: इस्लाम में हरे रंग का महत्व, अरबी लोग क्यों पहनते हैं सफेद कलर
कुत्ते को अल्लाह रब्बुल इज्जत ने एक अनोखी ताकत दी है। वह बुरी ताकतों और शयातीन को देख सकता है। यानी शैतान कुत्ते को नजर आता है। शाम की नमाज यानी मगरिब के समय से ही शैतान अपने चेलों के साथ जमीन पर फैल जाता है। सुबह फज्र की अजान सुनते ही शैतान भागने लगता है। ऐसे में गली गली में कुत्ते की नजर उस पर पड़ती है। यही वजह है कि कुत्ता उसे देखकर रोने लगता है या फिर जोर जोर से भौंकने लगता है।
एक हदीस में आया है कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया है कि कुत्ते को अजान के समय शयातीन नजर आते हैं। फज्र की नमाज के समय शैतान दूर भागता है जो कि कुत्तों को साफ तौर पर नजर आता है। शैतान को कुत्ते खुली आँखों से देख सकते हैं। नबी ए करीम का फरमान है कि जब कुत्ते को रोता देखो तो ये दुआ पढ़ो “ला हवला वला कुव्वता इल्ला बिल्ला हिल अजीइल अजीम”
यह भी पढ़ें: Ramzan me Shaitan: रमजान में शैतान के साथ होता है ये मामला, जानकर रूह कांप उठेगी!
इस्लाम में कुत्ते को पालने के बारे में मना फरमाया है। नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का इर्शाद है कि कुत्ते नापाक होते हैं तथा इन्हें शैतान नजर आता है। इस वजह से इनको घर से दूर रखो। इनको घर में रखने से बरकत के फरिश्ते घर में दाखिल नहीं होते है। बिल्ली को पालना इस्लाम में सही ठहराया गया है। नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने बिल्ली से मोहब्बत करने का हु्क्म दिया है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…