जयपुर। राजस्थान के टोंक जिले के बीसलपुर बांध में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बांध के जलभराव क्षेत्र में तेज अंधड और लहरों के बीच एक नाव पलट गई। इस दौरान नाव पलटने से उसमें सवार 7 जने नदी में डूब गए। हालांकि हादसे की सूचना पर तत्काल मछुआरों ने बनास नदी में छलांग लगाकर 5 लोगों को बचा लिया। लेकिन दो जने अभी भी लापता है। इनमें एक व्यक्ति टोडारायसिंह पंचायत समिति का कनिष्ठ अभियंता मोहसिन खान है। जबकि दूसरा व्यक्ति नाव चालक दुर्गा लाल गुर्जर है। इनकी शनिवार देर रात तक सर्चिंग अभियान चलाकर तलाशी की गई। लेकिन पता नहीं चला। आज भी एसडीआरएफ टोंक और अजमेर की टीम बनास नदी में लापता लोगों की तलाश कर रही है।
खराब मौसम के कारण हुआ हादसा
टोंक पुलिस के मुताबिक कनिष्ठ अभियंता मोहसिन खान अपने परिवार के साथ बीसलपुर बांध घूमने आए थे। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता अपने परिवार के साथ नौकायान कर रहे थे। तभी नदी के बीच मौसम अचानक खराब हो गया। इस दौरान तेज अंधड शुरू हो गया। वहीं नदी में पानी की तेज लहरे भी तेजी से उठने लगी। इस बीच हस्तचलित नाव असंतुलित होकर पलट गई। इससे उसमें सवार कनिष्ठ अभियंता का परिवार व नाविक नदी में गिर गए।
हस्तचालित नाव बनी कारण
खबर है कि कनिष्ठ अभियंता मोहसिन खान ने नदी में नौकायान करने के लिए मत्स्य ठेकेदार से मोटर बोट मांगी। इस दौरान ठेकेदारों ने मोटर बोट देने से इनकार कर दिया। इस पर उन्होंने हाथ से चलने वाली नाव किराए से ली।
इतने लोगों को निकाला बाहर
उस समय मोहसिन अपने परिवार के सदस्यों के साथ दुर्गा लाल की नाव में सवार होकर बांध के जलभराव क्षेत्र के टापू की तरफ निकल गए। बाद में जैसे ही हादसा हुआ। तभी मत्स्य ठेकेदार के मछुआरों ने बनास नदी में छलांग लगा दी। इसके बाद उन्होंने तत्परता दिखाते हुए मछुआरों ने कनिष्ठ अभियंता के परिवार के 5 लोगों को तत्काल बाहर निकाल लिया। लेकिन इस बीच मौसम खराब होने के चलते कनिष्ठ अभियंता मोहसिन खान और नाव चालक दुर्गा लाल का कोई पता नहीं लगा। हादसे की सूचना के बाद टोडारायसिंह में उपखंड अधिकारी नेहा मिश्रा, टोडारायसिंह थाना प्रभारी, देवली थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने सर्चिंग अभियान शुरू करवाया। लेकिन उनका पता नहीं लगा।
आज भी चला सर्चिंग ऑपरेशन
देवली थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद मीणा के मुताबिक देर रात तक दोनों लापता लोगों की काफी तलाश की गई। लेकिन उनका पता ही नहीं लगा। वही मामले को लेकर अजमेर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। यहां रविवार सुबह 7 बजे हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार की अगुवाई में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू हो गया है। जहां बोट के माध्यम से एसडीआरएफ व गोताखोरों की टीम बनास नदी को खंगालने में लगी हुई है। फिलहाल अभी तक नदी में लापता दोनों लोगों का कोई पता नहीं चला है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…