Bangladesh Violence : बांग्लादेश में इस सजय हिंसा की आग में जल रहा है जिसके चलते वहां पर प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी है। वहां पर अब सत्ता सेना के हाथ में आ चुकी है जिसको पाकिस्तान व चीन का समर्थन प्राप्त है। सत्ता पलट होते ही मुस्लिम राष्ट्र बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले बढ़ चुके हैं और कई मंदिरों को जला दिया (Hindu Temple Burn In Bangladesh) गया है। इसमें सबसे आश्चर्य वाली बात ये है कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple Dhaka) को भी हमला करके जला दिया गया है। यह वो ही मंदिर है जब 1972 में जब बांग्लादेश बना था तब 2 लाख से ज्यादा भूखे बांग्लादेशियों को 6 महीने तक खाना खिलाया था।
इसी के साथ ही बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने आवामी लीग के एक नेता को जिंदा जला दिया। वहीं, ढाका में स्थित पार्टी के मुख्यालय को भी जला दिया। उपद्रवी अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना (Attack On Hindus in Bangladesh) बना रहे हैं व उन्हें चुन-चुनकर कर मारा जा रहा है। हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं और दुकानों को लूटा जा रहा है। बांग्लादेश के मेहरपुर इस्कॉन मंदिर तीसरा मंदिर है जिसें दंगाइयों ने तोड़फोड़ करने के बाद आग के हवाले कर दिया। देश के 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और दुकानों नुकसान पहुंचाते हुए लूटा गया है। इस हिंसा से हिंदू काफी डरे हुए हैं और उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : भारत के लिए बांग्लादेश नया सिर दर्द, इंडियन आर्मी को अब इन 6 मोर्चों पर लड़ना पड़ सकता है युद्ध
भारत ने बांग्लादेश संकट पर कड़ी नजर बनाई हुई है। सरकार की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेताओं को हालात की जानकारी दी है। वहीं, पूर्व पीएम शेख हसीना को भारत में छोड़कर हिंडन से बांग्लादेश एयरफोर्स का प्लेन वापस लौट गया। अब बांग्लादेश में शेख हसीना के करीबियों के घर छापे मारे जा रहे हैं। बांग्लादेश में अब सेना की तरफ से नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बना रही है।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…