जिनकी बहादुरी के चर्चे देश में ही नहीं विदेश में भी थे, दुश्मन जिसका नाम सुनते ही कांप उठते थे आज उनकी जयंती है। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत की आज 66वीं बर्थ एनिवर्सरी है। देश के लिए उनके मन में इतना प्यार था कि वे देश के प्रति आंख उठाने वाली की आंख ही निकाल देने की हिम्मत रखते थे। भले ही वो आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी बहादुरी के किस्से हमारे बीच जिंदा है। बिपिन रावत उनके परिवार से अकेले व्यक्ति नहीं थे जिन्होनें देश सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका परिवार कई पीढ़ियों से भारतीय सेना में अपनी सेवा दे रहा है। बिपिन रावत का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुआ था। इनके पिता लक्ष्मण सिंह राजपूत लेफ्टिनेंट जनरल के पद से रिटायर हुए थे।
बिपिन के साथ ही चला गया उनका सपना
बिपिन के साथ ही उनका सपना भी चला गया। उनका खास मिशन थिएटर कमांड के नाम से था जो उनकी आकस्मिक मौत होने से अधूरा रह गया। बिपिन के इस सपने को निभाने के लिए नए सीडीएस अनिल चौहान इसकी जिम्मेदारी ली है। इस अधूरे सपने को चौहान पूरा करने के लिए प्रयासरत है। एक दिन बिपिन का यह सपना देश के हित में पूरा होकर काम करेगा।
मिशन थिएटर कमांड का उद्देश्य
थिएटर कमांड का उद्देश्य थल सेना, नौसेना और भारतीय वायु सेना को साथ एक ही प्लेटफॉर्म पर लाना है ताकि भविष्य में आने वाली रक्षा चुनौतियों से आसानी से निपटा जा सके। यह कमांड चीन और पाकिस्तान की तरफ से आने वाले खतरों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। वहीं किसी भी युद्ध के समय तीनों सेनाओं में तालमेल बिठाने के लिए यह कमांड काम करेगा।
जनरल बिपिन रावत देश के पहले सीडीएस थे। 1 जनवरी 2020 को ही उन्होनें रक्षा प्रमुख का पद संभाला था। बिपिन रावत सेना के 27वें आर्मी चीफ भी रह चुके है। 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नुर के पास हेलिकॉप्टर दुर्घटना में वीरगति को प्राप्त हो गए। देश के लिए अपना जीवन समर्पण करने और उनके साहसी फैसलों के लिए देश हमेशा उनको याद रखेगा।
बिपिन रावत की स्मृति में दी जाएगी दो ट्रॉफियां
भारतीय नौसेना ने जनरल बिपिन रावत की बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी याद में दो ट्राफियां स्थापित करने की घोषणा की है। पहली ट्रॉफी जनरल बिपिन रावत रोलिंग ट्रॉफी के नाम से महिला अग्निवीर ट्रेनिंग में प्रथम स्थान पाने वाली महिलाओं को दी जाएगी। वहीं दूसरी ट्रॉफी गोवा में नेवल वॉर कॉलेज नेवल हायर कमांड कोर्स कर रहे 'मोस्ट स्पिरिटेड ऑफिसर' को दी जाएगी।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…