PM Modi (2)
PM Narendra Modi Brunei Visit : जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) साउथ एशियाई देश ब्रुनेई और सिंगापुर के लिए रवाना हो गए है। मोदी यहां ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया (brunei sultan hassanal bolkiah) मुलाकात करेंगे और साथ ही ऐतिहासिक ओमर अली सैफ़ुद्दीन मस्जिद का भी दौरा करेंगे। मोदी अपने इस तीन दिवसीय दौरे पर ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया, सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग, राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम, वरिष्ठ मंत्री ली सीन लूंग से मुलाकात करेंगे। मोदी के दौरे के चलते भारत में ब्रुनेई के काफी चर्चा हो रही है जो अपनी राजाशाही, कट्टरपंथी नियमों के लिए जाना जाता है। जब भी ब्रुनेई की बात होती है तो सबसे पहले वहां के सुल्तान की चर्चा होती है, जो दुनिया के सबसे अमीर सुल्तान हैं। सुल्तान हसनल बोल्किया जिस तरह से लग्जरी लाइफ जीते हैं वो हैरान कर देने वाली है। दरअसल, उनका महल भारत में बने ताजमहल से भी लग्जरी है और उनके पास हजारों गाड़ियों का कलेक्शन है…. तो आइए जानते हैं कैसे रहते हैं ब्रुनेई के सुल्तान और क्या कुछ है खास।
ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया है, जिनकी गिनती दुनिया के अमीर लोगों में होती है। बता दें कि ब्रुनेई को साल 1984 में ब्रिटेन से आजादी मिली थी। सुल्तान उमर अली सैफुद्दीन ||| 5 अक्टूबर, 1967 को ब्रुनेई के राजा बने थे। अब हसनपल बोल्किया करीब 59 सालों से स्रमाट हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-कोलकाता रेप कांड के आरोपियों को फांसी की सजा हो, महिलाओं को सुरक्षा देने की मांग
हसनल बोल्किया की लग्जरी लाइफ की बात करें तो बेहद ही खास है। उनका महल जो कई एकड़ में फैला हुआ है और उसमें कई चीजें सोने की हैं। हसनल के पास खुद का एक प्राइवेट प्लेन है, जिस पर सोने की परत चढ़ी है। यह भी कहा जाता है कि दुनिया में सबसे ज्यादा गाड़ियों का कलेक्शन ब्रुनेई के सुल्तान का ही है। सुल्तान की प्रोपर्टी को अलग-अलग रिपोर्ट्स हैं, लेकिन कहा जाता है कि उनके पास 30 बिलियन डॉलर की संपत्ति है।
मीडिया रिपोर्ट्स में महल की कहानी हैरान करने वाली है, 1980 के दशक में सुल्तान हसनअली ने दुनिया का सबसे बड़ा महल बनाया था, जिसमें आज मौजूदा सुल्तान रहते हैं। इस महल में 1770 कैमरे और हॉल हैं जो दुनिया का सबसे बड़ा लग्जरी कारों का गैराज भी इस पैलेस में है। ये लग्जरी पैलेस 2 मिलियन वर्ग फीट में है और इस महल के गुबंद को 22 कैरेट सोने से सजाया गया है। महल की कीमत 2550 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया को सोने से इतना लगाव है कि घर में सोने के बेसिन लगे हैं और कार, प्लेन पर भी सोना लगाया गया है। सुल्तान का प्लेन इतना खास है कि इसे उड़ने वाला महल कहा जाता है। यह अंदर से पूरा पीला दिखाई देता है क्योंकि इसमें काफी सारा सोना लगा है। अमीरी का अंदाजा को इस बात से भी लगाया जा सकता के सुल्तान हसनल ने अपनी बेटी को गिफ्ट में Airbus A340 दिया था।
साउथ चाइन मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक सुल्तान हरसनल के महज में 1700 से ज्यादा कैमरे, 257 वॉशरूम और गाड़ियों के 110 गैराज बनाए गए हैं। यहां तक कि पैलेस की दीवारों पर सोना भी लगा है। सुल्तान हसनल जब बाल कटवाते हैं तो करीब 16 लाख रुपए का खर्च आता है क्योंकि बाल काटने वाले एक्सपर्ट लंदन से आते हैं। ब्रुनेई 80 फीसदी मुस्लिम आबादी वाला देश हैं यहां 14000 भारतीय भी हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-लिस मुख्यालय सीआईडी अपराध शाखा के 103 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…