भारत

Chennai Hindus Serve Iftar 2024 : यहां 40 सालों से हिंदू करा रहे रोजा इफ्तार, मंदिर-मस्जिद करने वाले ध्यान दें

Chennai Hindus Serve Iftar 2024: रमजान का पाकीजा महीना चल रहा है। इस दौरान पूरे आलम में अल्लाह की रहमत नाजिल हो रही है। देश दुनिया से सेहरी, इफतार और नमाज की कई बेहतरीन तस्वीरें और किस्से सुनने को मिल रहे हैं। भारत की गंगा जमुनी तहजीब का कोई तोड़ नहीं है। क्योंकि यहां पर सभी धर्मों के लोग आपसी भाईचारे से रहते हैं। हाल ही में गुलाबी नगरी जयपुर में जुमे की नमाज में खाटू श्याम जा रही यात्रा के डीजे को रोक दिया गया, बाद में नमाजियों ने भी यात्रियों के ऊपर फूलों की बारिश की। ऐसा अनोखा नजारा फिर से तमिलनाडु के चेन्नई में देखने को मिला है। पिछले 40 सालों से चेन्नई में हिंदू भाईयों द्वारा रोजा इफ्तार (Chennai Hindus Serve Iftar 2024) कराया जा रहा है। चेन्नई के मायलापुर में हिंदू मुस्लिम भाईचारे की नायाब मिसाल पेश की जा रही है। नफरत का जहर फैलाने वालों को इस न्यूज पर ध्यान देना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Ramzan Jaipur: जयपुर में रमजान के दौरान इन 5 जगहों पर करें इफ्तार, रोजेदारों की भीड़ मिलेगी

रमज़ान में यहां हिंदू कराते है इफ्तार
(Chennai Hindus Serve Iftar 2024)

चेन्नई के हिंदू भाई पिछले 40 सालों से रमजान सेवा कर रहे हैं। ये लोग मायलापुर के सूफीदार ट्र्स्ट के तहत काम कर करते हैं। हाल ही में ट्रस्ट के हिंदू भाईयों ने मायलापुर की वालाजा बड़ी मस्जिद में मुस्लिम बंधुओँ को रोजा इफ्तार कराया। पिछले चालीस सालों से रमजान में हर दिन 1200 रोजेदारों के लिए इफ्तारी तैयार होती है। खास बात है कि ये इफ्तारी मायलापुर में राधाकृष्णा रोड पर मौजूद सूफीदार मंदिर में तैयार की जाती है। इस खुसूसी इफ्तार में फ्राइड राइस, सब्जी का अचार, केला, केसर दूध, खजूर और सूखे मेवे पेश किए जाते हैं।

कौन कराता है ये नेक काम?

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में रोजा इफ्तार कराने का ये सिलसिला पिछले 40 बरस से यूंही चला आ रहा है। बता दे कि बंटवारे के समय दादा रतनचंद सिंध से यहां आ गए थे। उनके साथ कुछ शरणार्थियों भी चेन्नई में बस गए थे। इसके बाद उन्होंने सूफीदार ट्रस्ट की स्थापना की। साथ ही उन्होंने लोगों को सूफी संत शहंशाह बाबा नभराज साहिब की शिक्षाएं बताई। हिंदू मुस्लिम एकता के लिए यह ट्रस्ट पिछले 40 सालों से लगातार खास कोशिशें करता आ रहा है।

यह भी पढ़ें : Ramadan Iftar: गरीबों को इफ्तार कराने का बड़ा है सवाब, मुसलमान जान लें

मंदिर-मस्जिद करने वाले ध्यान दें!

जहां एक और हमारे देश में बात बात पर मंदिर मस्जिद की सियासत की जाती है, नफरत फैलाई जाती है। बात बात पर हिंदू मुस्लिम किया जाता है। ऐसे दौर में चेन्नई की ये रोजा इफ्तार की खबर नफरत फैलाने वालों के लिए कांटे की तरह चुभ सकती है। लेकिन ये सच है कि साउथ इंडिया के इस अनोखे रोजा इफ्तार में गंगा जमुनी तहजीब की झलक नजर आती है। 40 साल पहले आरकोट रॉयल फैमली ने सूफीदार मंदिर का किचन देखा और बेहतरीन साफ-सफाई की वजह से रॉयल फैमिली ने इफ्तार के लिए इस किचन का इंतखाब किया। इसके बाद रॉयल फैमिली ने मंदिर की रसोई से मस्जिद के लिए इफ्तार बनाने के लिए एक सिलसिला कायम किया जो आज तक जारी है।

ये खबर हमें क्या शिक्षा देती है?

चेन्नई के इस उदाहरण से हम सब भारतीय काफी कुछ सीख सकते है। नबी ए करीम ने भी यही सिखाया है कि इंसानियत से बड़ा कोई मजहब नहीं है। रोजा इफ्तार कराने का बहुत बड़ा सवाब है जो कि तमिलनाडु के हिंदू भाईयों को खूब पता है। बात ये नहीं है कि इफ्तार कराया जा रहा है, खर्चा किया जा रहा है। बात तो ये है कि आपसी मेलजोल बढ़ाने का इससे बेहतर तरीका कोई हो ही नहीं सकता है। जयपुर में भी इसी तरह जुमे की नमाज के दौरान जौहरी बाजार में हिंदू भाईयों द्वारा वजू के पानी और बिछाने की दरी की व्यवस्था की जाती है। भले ही देश में नफरत फैलाने वाले तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन आज के इस दौर में भी हिंदू मुस्लिम भाई भाई की तरह रहते हैं। केवल राजनीति ही है जो हमें आपस में लड़वाती है।

यह भी पढ़ें : Longest Iftar Saudi Arabia: रमजान में सऊदी अरब की सबसे बड़ी इफ्तार पार्टी, 2.5 किमी लंबी कतार, हजारों लोगों ने खोला रोजा!

वक्त आ गया है सही को चुनने का

वक्त है सोचने का, मौका है दिल पे हाथ रखकर सही गलत में से किसी एक को चुनने का। अपने बच्चों को क्या हम केवल मंदिर मस्जिद के झगड़े की विरासत देना चाहते हैं या फिर चेन्नई की तरह खूबसूरत यादों का तोहफा जिसे वो अपने बच्चों को कहानी के रूप में सुना सके और खुश हो सके, गर्व कर सके कि हम सब भारतीय है। मेरा भान्जा डॉ. अनस खालिद (नोमी) चेन्नई के एक मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है, उसी ने मुझे ये वीडियो और खबर भेजी है। मैं उसका भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि आजकल के युवा मुस्लिम अपनी स्टडी के बीच वक्त फारिग करके इस तरह की भाईचारे वाली गतिविधियों में भी हिस्सा ले रहे हैं। आखिर में जाते जाते मेरा एक शेर इरशाद कर देता हूं।

“आस्तीन के सांपों से ज़रा सावधान रहना
किसी भी मज़हब के हो मगर इंसान रहना।

पहचान कोई पूछे तो बताना उसे हिंदी हैं हम,
वतन पर मिटने वाले सदा तुम जवान रहना।।”

Morning News India

Share
Published by
Morning News India
Tags: 40 सालों से जारी है सिलसिला चेन्नई न्यूजChennai Hindus Serve Iftar 2024Chennai newschennai news ramadanchennai news ramadan hindiHindu Serving Iftari to MuslimsHindus have been serving iftar meals to Muslims for 40 years during Ramzanmorning maulanamorning molana ramadan newsRamadan tamilnadu time 2024Ramzan celebrated in ChennaiRAMZAN SHEWA 2024 CHENNAIsehri time today sout india jaipurSufidar temple chennai ramadan 2024गंगा जमुनी तहजीब रमजान हिंदू मुस्लिम इफ्तारचेन्नई के मायलापुर में पिछले 40 साल से हिंदू समुदाय के लोग मुसलमानों को इफ्तारचेन्नई में रमज़ान टाइमचेन्नई में सेहरी इफ्तार टाइमचेन्नई रमजान न्यूजजयपुर में रमजानजयपुर सेहरी इफ्तार टाइमतमिलनाडु हिंदू मुस्लिम एकता का उदाहरण रोजा इफ्तारदादा रतनचंद रोजा इफ्तारी चेन्नईदुबई रमजानमंदिर-मस्जिद करने वाले ध्यान देंमद्रास रमजानयहां 40 सालों से हिंदू करा रहे रोजा इफ्ताररमजान में यहां हिंदू मुसलमानों को परोसते हैं इफ्तारीरमजान में हमबिस्तरीवालजाह बिग मस्जिद में इफ्तारसाउथ में रमजानसूफीदार ट्रस्ट चेन्नई

Recent Posts

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

2 सप्ताह ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

2 सप्ताह ago

राहोली में हनुमान जयंती का आयोजन! बच्चों ने बजरंगी बन मोहा सबका मन

Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…

3 सप्ताह ago

जयपुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा भिड़े अधिकारियों से

Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…

3 सप्ताह ago

No Shop, No Staff, No Investment: Saumic Craft Business Model Explain

Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…

3 सप्ताह ago

सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान! धरातल पर लागू होगा जनजाति समाज का पेसा एक्ट

PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…

3 सप्ताह ago