बिहार में रविवार को खगड़िया और भागलपुर के बीच गंगा नदी पर बना रहा फोरलेन पुल धराशाही हो गया। 1700 करोड़ की लागत से सुलतानगंज-अगुवानी गंगा नदी पर बन रहे निर्माणाधीन फोरलेन पुल के चार पिलर नदी में समा गए। CM नीतीश कुमार ने 2014 में पुल का शिलान्यास किया था। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। वहीं पुल पर ड्यूटी कर रहे दो गार्ड भी हादसे के बाद से लापता हैं। पुल गिरने के बाद बिहार सीएम नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है। नीतीश कुमार ने कहा कि पुल ठीक से नहीं बनाया जा रहा इसलिए बार-बार गिर रहा है।
महंगाई राहत कैंप में युवक ने की पत्नी की मांग, शिविर प्रभारी को लिखा पत्र, बताई पत्नी की योग्यता
बिहार के भागलपुर में बन रहा पुल देखते ही देखते गंगा नदी में समा गया। नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट कुछ ही सेकंड में भरभराकर गिर गया। इस घटना के बाद नीतीश कुमार का दर्द बाहर आ रहा है। नीतीश कुमार ने पुल के गिरने पर इसे बनाने वाली कंपनी सिंगला कंस्ट्रक्शंस पर सवाल खड़े कर दिए है। नीतीश कुमार ने कहा कि इस पुल को 2014 में बनाना शुरु कर दिया था। इसे बनाने में इतनी देर क्यों हो रही है। यह पहले भी एक बार गिर चुता है, कल फिर गिर गया। इससे मुझे बहुत दुख हुआ है।
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस निर्माणाधीन पुल के गिरने का कारण फिलहाल पता नहीं चला है। पुल के कुछ हिस्से को अप्रैल में आंधी के कारण भी नुकसान पहुंचा था। पुल के गिरने का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर गिरा है। नीतीश कुमार का सपना पुल गिरने के साथ ही धराशाही हो गया। सीएम पटना में संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल हुए। इस दौरान मीडिया के पुल के बारे में सवाल करने पर वो भावुक हो गए। उन्होनें कहा कि भागलपुर में जो हुआ उससे बहुत तकलीफ हुई है। हमने विभाग के लोगों को मामला देखने और एक्शन लेने के लिए कहा है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…