जयपुर। Voter ID Card : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को की जा रही है। इस दौरान 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग की जा रही है। इसके साथ ही चुनाव आयोग की तरफ से भी ‘टर्निंग 18’ जैसे अभियान चलाकर योग्य और फर्स्ट टाइम वोर्टस को लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। हालांकि, वोट देने के लिए Voter ID जरूरी होती है। लेकिन, चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि वोटर आईडी के 11 ऐसे दस्तावेज ऐसे हैं जिनमें से कोई भी एक दिखाकर आप वोट दे सकते हें।
मतदान करने के लिए मतदाता के पास वोटर आईडी (Voter ID Card) होना जरूरी होता है। वोटर आईडी को इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड (EPIC) भी कहा जाता है जो कि एक फोटो पहचान पत्र है। इसको भारत के चुनाव आयोग द्वारा मतदान करने वाले लोगों को जारी किया जाता है। वोटर आईडी कार्ड वोटिंग करने की अनुमति देने के साथ-साथ एक पहचान पत्र के तौर पर भी काम करता है। यदि को कोई मतदान केंद्र पर अपना वोटर आईडी कार्ड ले जाना भूल जाए तो भी वोट दे सकता है।
किसी शख्स को अगर भारत के चुनावों में वोट करना है तो उसे कुछ मानदंडो को पूरा करना होता है। वोट करने के लिए जरूरी है कि शख्स भारतीय नागरिक हो, निर्वाचन क्षेत्र का सामान्य निवासी हो और उसकी उम्र 18 साल या उससे बढ़ी हो। यह भी जरूरी है कि उस शख्स का नाम वोटर लिस्ट (इलेक्टोरल लिस्ट) में हो।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Loksabha Chunav 2024: कमल की होगी हैट्रिक या फिर वार करेगा पंजा? पढ़े पूरा विश्लेषण
वोटर आईडी लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए आपको https://electoralsearch.in/ पर जाना है। यदि आपका नाम सूची में नहीं है तो आपको फाॅर्म 6 भरना है। अगर आप पहली बार वोट करने के लिए रजिस्टर कर रहे हैं तो भी फाॅर्म 6 भरकर अपने निर्वाचन क्षेत्र के इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर को जमा करना होगा। यह सब कार्य करने के बाद आपका नाम वोटर लिस्ट में बतौर वोटर दर्ज हो जाएगा और आपके पास वोटर आईडी कार्ड आ जाएगा। प्रत्येक मतदाता को एक EPIC नंबर भी मिलता है।
चुनाव आयोग के अनुसार यदि कोई मतदान केंद्र पर वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) ले जाना भूल गया है, तब भी वो चुनाव में हिस्सा ले सकता है। आपको बता दें कि मतदान केंद्र पर वोटर आईडी के अलावा और भी ऐसे दस्तावेज हैं जिनको दिखाकर वोट करने की अनुमति मिल जाती है जो इस प्रकार हैं:—
आधार कार्ड
पैन कार्ड
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
बैंक-पोस्ट ऑफिस से जारी फोटोयुक्त पासबुक
NPR के जरिए RGI का जारी स्मार्ट कार्ड
मनरेगा जॉब कार्ड
केंद्र सरकार की योजना के तहत जारी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड,
सर्विस आई कार्ड
फोटो के साथ पेंशन डॉक्यूमेंट
MP-MLA और MLC के लिए जारी आधिकारिक आई कार्ड
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…