Father’s Day 2024 Quotes : किसी ने क्या खूब कहा है कि “पापा के जैसा मैंने कोई अमीर इंसान नहीं देखा, जेब में जिनके सारा जहान खरीदने की ताकत है।” आज 16 जून को दुनियाभर में ‘फादर्स डे’ (Father’s Day Wishes in Hindi) मनाया जा रहा है। क्योंकि पिता वो एहसास है जो अपने आप में बहुत खास है। इस खास दिन पर अगर आप भी अपने पापा को किसी स्पेशल मैसेज कोट्स या शायरी (Father’s Day 2024 Quotes) के जरिए मैसेज करना चाहते हैं तो यह पोस्ट खास आप ही के लिए है। हमारे शायर ने खास पापा के लिए कुछ बेहतरीन अल्फ़ाज़ लिखे हैं जिनको पढ़ते ही हर बेटे बेटी की पलकों से मन के मोती मोती गिरने लगेंगे। अपने पापा के साथ आज कुछ वक्त जरूर बिताएं।
यह भी पढ़ें : जन्नत कहते है जिसे वो धूल है माँ के पांव की, मदर्स डे 2024 स्पेशल स्टोरी
1.
पापा के जैसा मैंने कोई अमीर इंसान नहीं देखा,
जेब में जिनके सारा जहान खरीदने की ताकत रहती है।
“फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं”
2.
इस बार तो ईद पर गले लगाओगे न पापा
या हर बार की तरह जज़्बात छुपाओगे पापा
बच्चा हूं आपका तो आपसे ही तो कहूंगा ये,
हर मुश्किल को जीतकर नाम रौशन करूंगा मैं।
“फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं”
किसी भी टॉपिक पर कविता शायरी कोट्स के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
3.
जाने क्यूं पापा से यह कह नहीं पाता हूं,
वजूद में नेकदिली के निशान उनसे हैं मेरे।
“फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं”
यह भी पढ़ें : पिता जीवन का आधार, सार और संसार
4.
आपके होते हुए मुझे कुछ नहीं होगा पापा
हर पल आपको मेरी कितनी फिक्र रहती हैं,
ये बात मैं बखूबी जानता भी हूं हर दिन पापा
पर शायद इसे कभी समझ नहीं पाऊंगा पापा।
“फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं”
यह भी पढ़ें : बेटे को सबक देने के लिए गरीब बना करोड़पति पिता, इस तरह खुला राज
5.
पिता वो दरख़्त है जिसकी छांव में रहते हैं हम,
बेशक पापा वो छत है जिसके तले जीते हैं हम।
“फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं”
पेशेवर राइटर होने के साथ ही इरफान अली एक शायर (Urdu Hindi Poet) भी है, गुलाबी नगरी जयपुर में रहते हैं और M.Tech (Electronics and Communication) किया हुआ है। Rockshayar के नाम से हिंदी उर्दू शायरी लिखते हैं। ज़िन्दगी की धूप में तपकर और 18 सालों का तजुर्बा हासिल करके इंजीनियरिंग लेक्चरर से लेकर बैंकर, फैक्ट्री मैनेजर और अब बतौर कंटेट राइटर इरफान अली अपने लाजवाब लफ़्ज़ों से लोगों को अपना बना रहे हैं।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…