First Woman Naval Helicopter Pilot : कहते है कि एक औरत किसी मर्द से किसी दर्जे पर कमतर नहीं होती है। जब वह एक बंदे को पैदा कर सकती है तो फिर इस दुनिया में सब कुछ कर सकती है। लेकिन हमारे पुरुष प्रधान समाज ने महिलाओं को हमेशा ही आगे बढ़ने से, उड़ने से रोका और टोका है। लेकिन भारत की एक बेटी ने अपने पंख खोल दिए है। अब वह भारतीय नौसेना की पहली महिला हेलीकॉप्टर पायलट (First Woman Naval Helicopter Pilot) बन चुकी है। जी हां, हाल ही में नौसेना एयर स्टेशन आईएनएस राजाली (INS Rajali) में एक पासिंग आउट परेड समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय नौसेना के सभी 21 हेलीकॉप्टर पायलटों को सम्मानित किया गया। इसी आयोजन में देश को First Woman Naval Helicopter Pilot भी मिल गई है। हाल ही में आई बॉलीवुड फिल्म फाइटर में भारतीय वायु सेना की महिला हेलीकॉप्टर पायलट बनी दीपिका पादुकोण (मीनल राठौड़) ने कई लड़कियों को सपने देखने की आजादी दी है।
यह भी पढ़ें : Indian Navy 2024: एक आवेदन करने से मिलेगी घर बैठे सरकारी नैकरी, जल्द करें आवेदन
नौसेना में महिलाओं के लिए करियर के अवसरों को उजागर करते हुए सब-लेफ्टिनेंट अनामिका बी राजीव ने भारत की पहली महिला नौसेना हेलीकॉप्टर पायलट (First Woman Naval Helicopter Pilot) के रूप में स्नातक डिग्री हासिल करके नया इतिहास रच दिया है। फिल्मों में तो हमने दीपिका का किरदार देखा ही है, लेकिन असल में अनामिका ने उन लाखों लड़कियों को सपने देखने का मौका दिया है जिन्हें घरवाले केवल अगले घर जाने के लिए चूल्हा चौका करने के लिए ताने मारते रहते हैं।
भारतीय नौसेना और सशस्त्र बलों से संबंधित खबरों के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
इसी परेड (INS Rajali) में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख से पहले कमीशन प्राप्त नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट जामयांग त्सेवांग को भी हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में स्नातक की उपाधि प्रदान की गई। देश की पहली महिला पायलट (First Woman Naval Helicopter Pilot) को भारतीय नौसेना ने सी किंग्स, एएलएच ध्रुव, चेतक और एमएच-60आर सीहॉक्स जैसे हेलीकॉप्टर उड़ाने की मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें : ‘भारतीय नौसेना’ ने दिखाई ताकत, विदेशी जहाज को डकैतों से बचाया
सब-लेफ्टिनेंट अनामिका बी राजीव भारतीय नौसेना की पहली महिला हेलीकॉप्टर पायलट (First Woman Naval Helicopter Pilot) बन चुकी हैं। उन्होंने तमिलनाडु के अराक्कोनम (INS Rajali) में कठोर प्रशिक्षण पूरा करने के बाद प्रतिष्ठित ‘गोल्डन विंग्स’ का खिताब भी अपने नाम किया है। नेवी का हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण स्कूल आईएनएस राजली, अरक्कोणम (INS Rajali Arakkonam) में है जो तमिलनाडु राज्य में है। यहां पायलटों को नौसेना की विभिन्न फ्रंट-लाइन परिचालन इकाइयों जैसे टोही, निगरानी, खोज और बचाव और समुद्री डकैती रोधी में कठिन ट्रेनिंग दी जाती है।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…