जयपुर। एक भैंसा और उसका मालिक इस समय पूरे भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्योंकि ये भैंसा अपने मालिक को सालभर में 40 रूपये तक कमा के देता है वो भी बिना कुछ किए। घोलू-2 नाम के इस भैंसे के गुण और कीमत जानकर हर कोई हैरान है। ऐसे में हम आपको की घोलू-2 भैंसे में ऐसी क्या खास बात है। तो आइए जानते हैं-
इतनी है घोलू-2
यूपी के मुजफ्फरनगर में आयोजित कृषि एवं पशु मेले में घोलू-2 नाम का एक भैंसा खूब चर्चा में है. 5 फुट 7 इंच के इस भैंसे का वजन 16 क्विंटल है. आपको जानकर हैरानी होगी की इस भैंसे की कीमत 10 करोड़ रुपये लग चुकी है. फिलहाल, इस भैंसे की कीमत के अलावा, इसके डील-डौल देखकर भी लोग हैरान है.
जीत चुका है 6 नेशनल चौंपियनशिप अवॉर्ड
घोलू-2 भैंसे के मालिक हरियाणा के पानीपत निवासी नरेंद्र सिंह हैं. वह इसे लेकर मुजफ्फरनगर में आयोजित कृषि एवं पशु मेले में पहुंचे हैं. घोलू-2 की मां का नाम और रानी, पिता का नाम पीसी 483 और दादा का नाम घोलू है. घोलू 2 के दादा घोलू 11 साल तक नेशनल चौंपियन रह चुके हैं. वहीं, घोलू 2 भी 6 बार नेशनल चौंपियनशिप जीत चुका है. हाल ही में 13 मार्च को घोलू 2 हरियाणा के दादरी में हुए स्टेट शो में 5 लाख रुपये का बेस्ट एनिमल ऑफ दा शो का खि़ताब जीत कर आया है.
मालिक को कमाकर देता है 40 करोड़
पशुपालक नरेंद्र सिंह का कहना है कि घोलू-2 भैंसा दिन भर में 30 किलो हरा सूखा चारा ओर 10 किलो चने खाता है. इसके खानपान में हर महीने 30 हज़ार रुपये महीने का खर्चा आता है. वह अपने मालिक को 30 से 40 करोड़ रुपये अपने मालिक को साल में कमा कर भी दे देता है. इसके नहाने के लिए स्विमिंग पूल भी है.
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…