पुलिस स्टेशन का नाम सुनते ही लोगों को कोई न कोई पुराना हादसा याद आ जाता है। लेकिन क्या ऐसा संभव है कि किसी पुलिस थाने में कई-कई महीनों तक कोई पुलिस केस ही न आएं। ऐसा ही एक पुलिस थाना हमारे देश में भी है। इस थाने में सात वर्षों में केवल 5 मामले आए हैं जिनमें चार मामूली हैं जबकि थाना खुले लगभग 18 वर्ष हो चुके हैं। जानिए इसके बारे में
भारत-चीन सीमा पर मौजूद पिथौरागढ़ में आने वाले सीमा के अंतिम थाना गुंजी भी ऐसा ही एक पुलिस स्टेशन है। यहां पर पिछले सात वर्षों में केवल 5 केस दर्ज हुए हैं। इनमें भी चार केस तो बहुत मामूली थे जबकि एक गंभीर है। इस थाने को 2006 में ओपन किया गया था, तब से इस थाने में पहला केस ग्यारह वर्ष बाद वर्ष 2017 में दर्ज हुआ था। वर्ष 2027 के बाद अगले चार वर्षों तक यहां फिर कोई केस दर्ज नहीं किया गया एवं आखिरी केस 2022 में दर्ज किया गया था। तब से अभी तक कोई केस नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: Ajab Gajab News: पति ने पत्नी को तलाक देने के बाद वापिस मांगी किडनी
इस थाने की सीमा में 15 से अधिक गांव आते हैं जिनमें 4000 से अधिक की आबादी रहती है। इनमें से करीब दो हजार लोग सर्दियों में कहीं न कहीं बाहर चले जाते हैं और सिर्फ दो हजार के लगभग ही यहां पर रहते हैं। यहां आपसी मेलजोल और बातचीत से ही सारे मामले शांति हो जाते हैं। थाने में आठ से दस पुलिसकर्मी भी कार्यरत हैं जो यहां की व्यवस्था देखते हैं।
यह भी पढ़ें: मर कर फिर जिंदा हो गई थी ‘जूली’, देवदूतों से बात कर जाना दुनिया का भविष्य
धारचूला तहसील मुख्यालय से करीब 72 किलोमीटर की दूरी पर यह थाना बनाया गया है। यह थाना पुलिस विभाग का सबसे अधिक ऊंचाई पर चलने वाला थाना माना जाता है। इसकी शुरूआत कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए की गई थी। हर वर्ष जून से अक्टूबर माह के बीच संचालित होता है। बर्फबारी शुरू होते ही यह थाना बंद कर दिया जाता है।
इसी तरह की रोचक जानकारी पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…