Haj Sana Ansari Mumbai : किसी ने क्या खूब कहा है… “मुझको भी अब ये बशारत नसीब हो जाए, खुदाया तेरे घर की जियारत नसीब हो जाएं।” जी हां, हज 14 जून से शुरु होने जा रहा है। इन दिनों भारत की एक बेटी अपने पैदल हज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। मुंबई की 24 साल की सना अंसारी महाराष्ट्र से मक्का-मदीना हज यात्रा के लिए पैदल निकल चुकी है। बीते साल ही हमने केरल के शिहाब को पैदल हज पर जाते हुए देखा और सुना है। अब सना नामक लड़की ने पैदल हज शुरु करके सबको चौंका दिया है। हालांकि सना अगले साल 2025 में सऊदी अरब में हज के मौके पर पहुंच सकेगी।
यह भी पढ़ें : हज की शुरुआत किस तारीख से होगी, इस्लामी नया साल कब है?
भारत की बेटी सना अपनी पैदल यात्रा में 5 देशों से होते हुए करीब 7500 किलोमीटर का सफर पूरा करेगी और मई 2025 तक मक्का-मदीना पहुंच जाएगी। दुनिया में अमन-शांति का पैगाम लेकर सना मक्का-मदीना (Haj Sana Ansari Mumbai) जा रही है। इस दौरान सना के पतिदेव आजिम खान भी अपने लाव लश्कर और खाने पीने के सामान वाली गाड़ी लेकर सना के साथ चल रहे है।
सऊदी अरब और हज यात्रा से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
सना ने 1 मार्च 2024 को घरवालों की इजाजत से पैदल हज यात्रा (Haj Sana Ansari Mumbai) शुरु की है। हालांकि गर्मी की वजह से सना को काफी परेशानी हो रही है। लेकिन खुदा के घर पहुंचने का जज्बा देखने लायक है। सना रोजाना सुबह-शाम 25-30 KM पैदल चलती है। रास्ते में हाइवे किनारे जो होटल मिल जाता है, वही रात गुजार लेती है। सना पाकिस्तान, ईरान, इराक, कुवैत होते हुए सऊदी अरब पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें : जयपुर से हज का सफर शुरु, 433 हज यात्रियों ने मदीना के लिए उड़ान भरी
सना का जगह जगह लोग स्वागत कर रहे हैं। बीते रविवार 9 जून 2024 को सना पैदल यात्रा में राजस्थान के पाली जिले के सांडेराव पहुंचें, जहां स्थानीय लोगों ने उनका फूल मालाओं से इस्तक़बाल किया। पैदल हज पर भारत से पहली बार कोई लड़की जा रही है, ये बात ही सबको उसका स्वागत करने पर मजबूर कर रही है। सना ने बताया है कि वह भारत में हिंदू मुस्लिम एकता के लिए अल्लाह के घर (Haj Sana Ansari Mumbai) पहुंचने पर दुआ करेगी। मॉर्निंग न्यूज़ इंडिया भारत की बेटी सना को पैदल हज यात्रा के लिए तहे दिल से मुबारकबाद पेश करता है, तथा आपकी सकुशल हज यात्रा के लिए ऊपरवाले से दुआ करता है।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…