Happy Independence Day 2024 Wishes : भारत को 15 अगस्त 1947 में आजादी मिलने के बाद से ही प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। यह दिन हमारे लिए गर्व का होता है और हम महान सेनानियों को याद करते हैं जिन्होंने अपने तन मन धन की आहूतियां देकर देश को आजादी दिलाई। आजादी दिवस पर हम झंडारोहण कर, राष्ट्रगान गाकर, मिठाईयां बांटकर सेलिब्रेट करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस मौके पर हम अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं (Independence Day Wishes) भी भेजते हैं। ऐसे में आपके लिए लेकर आए हैं 12 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर आधारित कुछ ऐसे ही मैसेज, कोट्स और शुभकमाएं संदेस जो देशभक्ति से भरपूर हैं और इन्हें आप अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं।
1. कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान का है।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
2. ये बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
3. हमारे हर रिवाज़ की, भारत के सभ्य समाज की,
प्रतीक है आज़ादी, लोकतंत्र के पाक इंसाफ की।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
4. चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें : 15 अगस्त को झंडा फहराया जाता है या झंडारोहण होता है, आप भी जान लीजिए
5. फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर,
हम उनको सलाम करते हैं।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
6. मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं,
वतन के शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूं!
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का,
देशभक्त हूं, दिल में हिंदुस्तान रखता हूं!!
हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय हिन्द, जय भारत
7. दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
8. ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता ।
Happy Independence Day 2024
9.शहीदों को याद करने का आया दिन,
भर लेते है उनकी यादों से अपना मन,
देश की खातिर अगर हम कुछ कर पाए,
तो इनकी तरह धन्य होगा हमारा जीवन।
10. आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
जय हिन्द जय शहीद
11. दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है !
12. आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
13. फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर हम
उनको सलाम करते हैं !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई !
14. गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा
शांति प्रेम की देता शिक्षा
मेरा भारत सदा सर्वदा !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
15. कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
16. भारत के स्वतंत्रता का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।
17. आजादी का जोश कभी कम ना होने देंगे
जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे।
18. ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आए।
19. सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है
20. सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले हैं उसके वो गुलसितां हमारा,
परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का,
वह संतरी हमारा वो पासबां हमारा!
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…