भारत

ये हैं भारत के टॉप 7 बाबा जिनकी सभाओं में जुटते हैं लाखों भक्त, अकूत दौलत के हैं मालिक

जयपुर। Hathras News Update : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में भोले बाबा के सत्संग कार्यक्रम में अत्यधिक संख्या में भक्तों की भीड़ जुटने के कारण भगदड़ मच गई जिसके चलते 134 लोगों की मौत हो गई और सैंकड़ो लोग घायल हो गए। इस घटना के पीछे का कारण निर्धारित संख्या से अधिक मात्रा में भक्तों का जुटना है जिससें अव्यवस्था फैल गई। हालांकि, सूरजपाल उर्फ भोले बाबा ही ऐसे बाबा नहीं जिनके कार्यक्रमों में इतनी अधिक संख्या में भीड़ जुटती हो बल्कि उनसे भी कई फेमस बाबा भारत में (Top Babas of India) मौजूद हैं। इन बाबाओं के कार्यक्रमों की लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ जुटती है। इतना ही नहीं बल्कि ये बाबा अकूत दौलत के मालिक हैं। तो आइए जानते हैं इनके बारे में…

1- सद्गुरु जग्गी वासुदेव (Sadhguru Jaggi Vasudev)

सद्गुरु जग्गी वासुदेव जाने-माने आध्यात्मिक और योगा गुरु होने के साथ ही Isha Foundation के फाउंडर हैं। वो भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बड़े बाबाओं में शुमार हैं जिनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं। साल 2023 में उनकी नेट वर्थ 18 करोड़ रुपये थी। उनके कई योगा सेंटर, एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन और ईकोलॉजिकल प्रोजेक्ट चलते हैं जिस वजह से वो काफी प्रभावशाली हुए हैं।

2- श्री श्री रवि शंकर (Shri Shri Ravi Shankar)

श्री श्री रवि शंकर बहुत ही फेमस Art of Living Foundation के फाउंडर हैं। इनको दुनियाभर में अध्यात्म के जरिए लोगों की जिंदगी और बेहतर बनाने के लिए जाना जाता है। दुनिया के 151 से ज्यादा देशों में उनके 300 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। श्री श्री रवि शंकर ने 6 साल की आयु में वैदिक साहित्य की पढ़ाई शुरू की थी जो 17 बरस के होने पर पूरी हुई। उनकी कुल संपत्ति लगभग 1000 करोड़ रुपये है। ये बाबा कई हेल्थकेयर सेंटर, फार्मेसी और आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर के मालिक भी हैं।

3- बाबा रामदेव (Baba Ramdev)

बाबा रामदेव योग गुरु होने के साथ ही एक सफल कारोबारी भी हैं। उन्होंने पतंजलि आयुर्वेद के जरिए भारत में करोड़ों का साम्राज्य खड़ा किया है। उन्होंने दुनियाभर में योग को प्रसारित किया। बाबा रामदेव ने हरिद्वार में योग सिखाना शुरू किया था। अभी बाबा पतंजलि योगपीठ और दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के मालिक हैं जिनकी देशभर में कई ब्रांचेज हैं। इनकी नेट वर्थ लगभग 1600 करोड़ रुपये है।

4- माता अमृतानंदमयी

माता अमृतानंदमयी को अम्मा नाम से भी जाना जाता है जो कि वह केरल से आती है। वो अमृतानंदमयी ट्रस्ट की मुखिया हैं और उनके पास 1500 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

5- गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim Singh)

इनकी भी गिनती देश के सबसे धनी बाबाओं में की जाती है। डेरा सच्चा सौदा के मुखिया रहे राम रहीम के लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं। उनकी अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 1455 करोड़ रुपये है।

6- आसाराम बापू (Asaram Bapu)

आसाराम बापू की गिनी भी देश के टॉप बाबाओं में की जाती है। दुनियाभर में उनके 350 आश्रम और 17000 बाल संस्कार केंद्र हैं। उनके ट्रस्ट ने 2021 में कुल 350 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

7- स्वामी नित्यानंद (Swami Nithyananda)

स्वामी नित्यानंद ने नित्यानंद ध्यानपीठम फाउंडेशन के मालिक हैं जो मंदिर, गुरुकुल और आश्रम चलाता है। स्वामी नित्यानंद की कुल संपत्ति लगभग 10,000 करोड़ रुपये है।

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

2 सप्ताह ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

2 सप्ताह ago

राहोली में हनुमान जयंती का आयोजन! बच्चों ने बजरंगी बन मोहा सबका मन

Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…

3 सप्ताह ago

जयपुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा भिड़े अधिकारियों से

Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…

3 सप्ताह ago

No Shop, No Staff, No Investment: Saumic Craft Business Model Explain

Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…

3 सप्ताह ago

सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान! धरातल पर लागू होगा जनजाति समाज का पेसा एक्ट

PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…

3 सप्ताह ago