देशभर में मानसून की दस्तक के बाद धीरे-धीरे सभी राज्यों में पहुंच रहा है। मानसून की भारी बारिश से गुजरात के कई जिलों में तबाही मच रही है। राज्य में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। राज्य के सौराष्ट्र में काफी सारी नदियां उफान पर हैं। मौसम विभाग के अनुसार गुजरात में 48 घंटों से मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण 11 लोगों की मौत हो चुकी है। गृहमंत्रालय भी गुजरात सीएमओ से संपर्क कर लगातार हालातों का जायजा ले रहा है।
कई जिलों में भारी बारिश से जल भराव
सौराष्ट्र समेत दक्षिण गुजरात के कई जिलों में मूसलाधार बारिश से जलभराव हो गया और कई गांव जलमग्न हो गए। गुजरात के कई राज्यों में तेज बारिश के कारण आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। काफी सारे गांवों का संपर्क भी टूट गया है। राज्य के जूनागढ़, कच्छ, जामनगर, वलसाड, मेहसाणा, सूरत और नवसारी जिले में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। राज्य में बारिश से प्रभावित जिलों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात किया गया है। IMD ने इस हफ्ते लगभग सभी राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
गृह मंत्री शाह ने ली जानकारी
गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से जानकारी ली है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात करने के बाद गृह मंत्री ने ट्वीट भी किया और लिखा है कि गुजरात में भारी बारिश के कारण कई जगह उत्पन्न हुई बाढ़ जैसी स्थिति से प्रभावित लोगों को सरकार हर संभव मदद पहुंचाने में पूरी तन्मयता से जुटी है। मैंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात कर स्थिति की जानकारी ली। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें और स्थानीय प्रशासन इन क्षेत्रों में लोगों की मदद में लगा है। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार इस कठिन समय में लोगों के साथ खड़ी हैं।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…