दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की लिस्ट जारी हो गई है। इस लिस्ट को हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 (Henley Passport Index 2024) कहा जाता है। इसके अनुसार पहले नंबर पर एकसाथ छह देश हैं जिनमें जापान, सिंगापुर के साथ-साथ फ्रांस, जर्मनी, इटली और स्पेन भी शामिल हैं।
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार पहले रैंक हासिल करने वाले छह देशों के नागरिक बिना वीजा, केवल पासपोर्ट के आधार पर दुनिया 227 देशों में से 194 देश जा सकते हैं। यानि उन्हें वहां जाने के लिए पहले वीजा बनवाने की जरूरत नहीं है। उल्लेखनीय है कि इस लिस्ट में पिछले पांच वर्षों से लगातार जापान और सिंगापुर पहले नंबर पर चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ओडिशा की Ant Chutney को मिला GI Tag, ये है बनाकर खाने का तरीका
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी एक साथ चार देश हैं। इनमें अमरीका, दक्षिण कोरिया, स्वीडन और फिनलैंड हैं, इनके नागरिक पूरी दुनिया के 193 देशों में बिना वीजा जा सकते हैं। लिस्ट में थर्ड रैंक की बात करें तो ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, नीदरलैंड और आयरलैंड एक साथ तीसरे नंबर पर हैं और इन देशों के पासपोर्ट होल्डर नागरिक दुनिया के 192 डेस्टिनेशन्स पर बिना वीजा बनवाए ट्रैवल कर सकते हैं।
1. फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर, स्पेन (194 डेस्टिनेशन)
2. अमरीका, फिनलैंड, दक्षिण कोरिया, स्वीडन (193 डेस्टिनेशन)
3. ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड, नीदरलैंड (192 डेस्टिनेशन)
4. बेल्जियम, लक्ज़मबर्ग, नॉर्वे, पुर्तगाल, यूनाइटेड किंगडम (191 डेस्टिनेशन)
5. ग्रीस, माल्टा, स्विट्जरलैंड (190 डेस्टिनेशन)
6. चेक गणराज्य, न्यूजीलैंड, पोलैंड (189 डेस्टिनेशन)
7. कनाडा, हंगरी (188 डेस्टिनेशन)
8. एस्टोनिया, लिथुआनिया (187 डेस्टिनेशन)
9. लातविया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया (186 डेस्टिनेशन)
10. आइसलैंड (185 डेस्टिनेशन)
यह भी पढ़ें: बिहार की ये चार मुस्लिम बहनें गाती हैं ‘राम के भजन’, यूट्यूब पर वायरल हुए वीडियो
Henley Passport Index 2024 के अनुसार भारत इस रैंकिंग में 80वें नंबर पर आया है और उसके साथ उज्बेकिस्तान भी है। भारतीय पासपोर्ट होल्डर बिना वीजा के 62 देशों की यात्रा कर सकते हैं। इन देशों की लिस्ट आप यहां पर क्लिक करके देख सकते हैं। अगर पाकिस्तान की बात की जाए तो पाकिस्तानी पासपोर्ट को दुनिया के सबसे कमजोर पासपोर्ट वाली कैटेगरी में रखा गया है। इस लिस्ट में पाकिस्तान को 101वां नंबर मिला है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…