जयपुर। इलेक्ट्रिक बस खरीदने वालों के अच्छे दिन आ गए हैं, क्योंकि सरकार ने जबरदस्त सब्सिडी देने की घोषणा की है. इसके तहत अब इलेक्ट्रिक बस खरीदने पर सरकार की तरफ से 50 लाख रूपये की सब्सिडी दी जाएगी. यह घोषणा हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से की गई है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने अपना पहला बजट पेश किया है. इसमें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं. इस बजट में सीएम ने ऐलान किया कि हिमाचल में यदि कोई प्राइवेट ऑपरेटर्स इलेक्ट्रिक ट्रक और बस खरीदेगा तो उसे 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी.
50 लाख रुपये की सब्सिडी
हिमाचल विधानसभा में सीएम सुक्खू ने बजट के दौरान कहा कि आने वाले वर्षों में हिमाचल में सार्वजनिक परिवहन को ई-परिवहन के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके तहत भी निजी बस और ट्रक ऑपरेटर ई-बस और ट्रक खरीदेंगे, उन्हें 50 प्रतिशत की दर से अधिकतम 50 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी. निजी ऑपरेटरों को चार्जिंग स्टेशन के लिए 50 प्रतिशत उपदान मिलेगा. बिजली बोर्ड के सहयोग से इस मसले पर एक विस्तृत परियोजना बनाई जाएगी.
ई-बसों को दिया जा रहा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में एचआरटीसी की 1500 डीजल बसों को चरणबद्ध तरीके से ई-बसों में बदला जाएगा. मौजूदा समय में HRTC के बेड़े में 75 इलेक्ट्रिक बसें और 50 इलेक्ट्रिक टैक्सियां चल रही हैं. इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए 1,000 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. सीएम ने अपने गृह क्षेत्र नादौन में ई-बस डिपो बनाने का भी ऐलान किया.
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…