गृहमंत्री के काफिले की गाड़ियों को ओवरटेक करती एक सफेद रंग की कार ने मौजूदा सभी अधिकारियों को चौंका दिया। घटना उस समय की है जब गृहमंत्री अमित शाह त्रिपुरा में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे। उसी समय अमित शाह की सुरक्षा में यह बड़ी चूक होती नजर आई। हालांकि यह घटना 8 मार्च की है लेकिन इसका विडियो हाल ही में वायरल हुआ है।
आखिर क्या वजह है कि गृहमंत्री अमित शाह के साथ ऐसी घटना दूसरी बार हुई है। मीडिया जानकारी के मुताबिक पिछले साल सितंबर महीने में जब अमित शाह महाराष्ट्र दौरे पर थे तब भी एक संदिग्ध कुछ समय के लिए उनके आसपास घूमता हुआ नजर आया था। जैसे ही अधिकारियों को इसकी भनक लगी तो पुलिस को सूचित किया और उस युवक को गिरफ्तार किया गया।
खबरों के मुताबिक बुधवार को अगरतला में गेस्ट हाउस से निकलकर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे कि अचानक उनके काफिले के बीच एक सफेद रंग की कार घुस गई। उस कार को देखकर सभी अधिकारियों के होश उड़ गए। अमित शाह की गाड़ी तो इस कार से आगे निकल चुकी थी किंतु अन्य अधिकारियों की गाड़ियों को ओवरटेक करते हुए व्हाइट कार आगे निकल गई। ऐसे में अधिकारियों की गाड़ियां कुछ सेकंड के लिए रूक गई। पुलिसकर्मी उस कार को रोकने के लिए उसके पीछे भागे लेकिन हाथ नहीं लगी।
कार छोड़ फरार हुआ चालक
जैसे ही पुलिसकर्मी उस सफेद कार को रुकवाने के लिए उसके पीछे भागे चालक ने होशियार रहते हुए कार को तेज दौड़ाना शुरु किया। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि वह पुलिस को भी चकमा देकर आगे निकल गई। अंत में कार को छोड़कर चालक वहां से फरार हो गया। इसके बारे में अधिक जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। आखिर उस कार का चालक कौन था और इस तरह काफिले के बीच कार के अचानक आने की वजह क्या थी। पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है।
इस घटना के बाद गृहमंत्री अमित शाह शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे और त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री माणिक साहा के साथ बैठक की। बता दें कि माणिक साहा दूसरी बार त्रिपुरा के सीएम बने है। इस दौरान अमित शाह ने पूर्व शाही प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा से भी मुलाकात कर गठबंधन पर चर्चा की थी।
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…