अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होनी है और इसमें शामिल होने के लिए देश के हर राज्य से लोग इस आयोजन में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आ रहा है। इस आयोजन में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल सकती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए सभी राज्य सरकारों ने सड़क-रेल और हवाई मार्ग को लेकर विशेष योजना बनाई है। श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने के लिए विशेष इंतजाम कर लिए गए है और इसके तहत जहां पुनर्निर्मित रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का उद्घाटन होन के साथ नई बसों का भी संचालन शुरू कर दिया है।
सड़क मार्ग का रास्ता
अयोध्या कई प्रमुख सड़क मार्ग से जुडा है। यूपी रोडवेज ने श्रद्धालुओं को अयोध्या पहुंचाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए लगभग 50 स्पेशल बसें अयोध्या के लिए चलाने की तैयारी है। नोएडा डिपो ने हेल्पलाइन नंबर 962555922 तक जारी किया है। आगरा, भरतपुर और दिल्ली समेत अन्य मार्ग के लिए भी बसों का संचालन किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: राम मंदिर में बटेगा मेहंदीपुर बालाजी के लड्डू का प्रसाद, यह हैं तैयारी
अयोध्या में चलेंगी ई-बसें
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 100 ई-बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। इसका संचालन सलारपुर, सहादतगंज, एयरपोर्ट, हाईवे, रामपथ और धर्मपथ के अलावा दर्शननगर, कटरा, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशनों से भी ई-बसों का संचालन किया जाएगा। ट्रेनों की समय सारणी के अनुसार ही बसों का रूट तय किया गया है।
ट्रेन के जरिए पहुंचने का आसान रास्ता
अयोध्या उत्तर रेलवे के मुगल सराय-लखनऊ मुख्य मार्ग पर होने की वजह से आप देश के विभिन्न भागों से आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। अयोध्या में रेलवे स्टेशन है जो राम मंदिर से लगभग कुछ मीटर दूर स्थित है। अयोध्या में बने पुनर्निर्मित रेलवे स्टेशन भी बनकर तैयार है। अयोध्या धाम स्टेशन से आनंद विहार के लिए वंदे भारत का संचालन शुरू हो गया है। यह दोपहर 12.12 बजे अयोध्या कैंट से रवाना होकर 2.30 बजे चारबाग पहुंची। दरभंगा से आनंदविहार टर्मिनल के लिए वाया लखनऊ अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू हो गई।
वायु मार्ग से अयोध्या पहुंचने के लिए कई उड़ानें?
अयोध्या के लिए इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस से उड़ान की तारीखें तय हैं। महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का लोकार्पण हो चुका है और एयरपोर्ट से विमानों का आना जाना शुरू हो जाएगा। देश की हर दिशा से जहाज आने जाने की संभावना है। दिल्ली और अयोध्या के बीच नियमित उड़ान करेगी। अहमदाबाद और अयोध्या के बीच सप्ताह में तीन दिन उड़ान का शेड्यूल बताया जा रहा है। मुंबई से अयोध्या के लिए उड़ान शुरू जल्द होगी। हफ्ते के सातों दिन उड़ान संचालित होगी। दक्षिण में बंगलूरू से अयोध्या के लिए 8:05 बजे सुविधा मिलेगी। कोलकाता से दोपहर 01:25 बजे उड़ान संचालित होगी।
यह भी पढ़े: ‘राम भक्त’ की गिरफ्तारी पर भड़की बीजेपी, जानें पूरा मामला
अयोध्या से वाराणसी के बीच हेलिकॉप्टर से यात्रा की सुविधा भी मिलेगी। जानकारी यह भी है नमो घाट के साथ ही हेलीपैड का भी लोकार्पण करने की खबर सामने आ रही है।अयोध्या या वाराणसी पहुंचे श्रद्धालु कुछ ही घंटे में एक जगह से दूसरी जगह पहुंच जाएंगे।
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…