Categories: भारत

होली के दिन घर पर बनाएं ये पांच स्वादिष्ट व्यंजन, मजा हो जाएगा दोगुना

जयपुर। होली विशेष रूप से रंगों के साथ खेलने और नाचने-गाने के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेने का त्योहार है। पूरे भारत में होली का त्योहार बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस मौके पर खास तरीके से गुजिया और अन्य स्नैक्स बनना तो लाजमी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आप होली पर घर पर कैसे स्वादिष्ट व्यंजन बना सकते हैं।

चकली
सबसे पहले एक कपड़े में गेहूं का आटा रखें और उसकी पोठली बनाकर स्टीमर में 15 मिनट के लिए स्टीम करें। ऐसा करने से आटा सख्त हो जाएगा, फिर उसे मिक्सर में पीस लें। इसके बाद एक कटोरे में आटा पाउडर के साथ सभी मसालें, अदरक पेस्ट और तेल और पानी डालकर नरम आटा गूंथें। अब आटे को चकली प्रेस में डालकर इससे जलेबी की तरह चकलियां बनाकर धूप में सूखाएं। अंत में इन्हें तेल में तलकर इनका जायका लें। 

मालपुआ
सबसे पहले एक कटोरे में मैदा और मिल्क पाउडर मिलाएं। अब इसमें थोड़ा दूध डालते हुए गाढ़ा घोल तैयार कर लें। अब एक कढ़ाई में एक-एक करछी बैटर डालकर मालपुआ को हर तरफ से सुनहरा भूरा होने तक इसमें तलें। इसी तरह सारे बैटर से मालपुए बना लें। इसके बाद सभी मालपुओं को पहले से तैयार चाशनी में 3 मिनट तक भिगोकर एक प्लेट में निकाल लें। इसे पिस्ता और बादाम से गार्निश करके रबड़ी के साथ इसका आनंद लें।

कचौड़ी
कचौड़ी बनाने के लिए सबसे पहले भीगी हुई मूंग दाल को दरदरा पीस लें। अब धनिया और सौंफ को सूखा भूनकर इसे भी दरदरा पीसें। इसे दाल के मिश्रण में लाल मिर्च पाउडर, अदरक, हरा धनिया और नमक के साथ डालकर मिलाएं। इसके बाद मैदा में स्वादानुसार नमक मिलाकर इसका आटा गूंथ लें। अब दाल के मिश्रण को आटे से बनी लोई में भरकर पूरी की तरह बेलें। अंत में इन कचौड़ी को तेल में डीप फ्राई करके गरमागरम परोसें।

मेवा गुजिया
गुजिया के बिना होली का त्योहार अधूरा है। इसे बनाने के लिए एक परात में मौदा और थोड़ा देसी घी मिलाएं। इस मिश्रण में थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए सख्त आटा गूंथ लें। अब स्टफिंग के लिए पैन में मावा भूनें और फिर इसमें पिसी चीनी, सूखा नारियल और इलायची पाउडर डालकर मिलाएं। इसके बाद आटे को बेलकर गुजिया के सांचे पर रखें, फिर इसमें स्टफिंग भरें और सांचे को बंद करें। इसके बाद गर्म तेल में गुजिया डालकर तल लें।

नमकपारे
नमकपारे बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में गेहूं का आटा, मैदा, चावल का आटा, नमक, तेल और कैरम बीज डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर नरम आटा गूंथ लें। इसके बाद आटे की लोई को बेलकर इसे मनचाहे आकार में काट लें। अंत में नमकपारों को सुनहरा होने तक गर्म तेल में डीप फ्राई करें।

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

Hindi Diwas : हिंदी हमारी धरोहर, हमारा स्वाभिमान…

Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…

3 days ago

Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थी सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन में चैंपियन

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…

1 month ago

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

2 months ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

3 months ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

5 months ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

5 months ago