G-20 Summit Delhi: जी-20 शिखर सम्मेलन बैठक की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इसका शुभारंभ किया। भारत की अध्यक्षता में अफ्रीकन यूनियन को जी-20 का स्थायी सदस्य बना दिया गया है। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट के आगे लगी पट्टी पर 'INDIA' की जगह पर 'BHARAT' लिखा हुआ दिखाई दिया। जिसे देखकर उस मुद्दे को और हवा मिल रही है, जिसमें कयास लगाए जा रहे है कि सरकार देश को नाम बदलकर भारत करेगी।
यह भी पढ़े: G20 Summit Delhi: बाइडन से लेकर सुनक तक, जानें दिल्ली-NCR के कौनसे 30 होटल कर रहे मेजबानी
बैठक के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदस्य और मेहमान देशों के नेताओं को संबोधित करना शुरू किया था तो उसी दौरान सबकी नजर उनकी टेबल पर रखी वुडेन नेमप्लेट पर पड़ी। उसमें आमतौर पर इंडिया लिखा हुआ होता है लेकिन वहां भारत लिखा था। ऐसे में देश का आधिकारिक नाम बदलने के मुद्दे को और वजन मिला है। संभव है कि चुनावों से पहले केंद्र सरकार संसद में देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत करने का प्रस्ताव पेश कर सकती है।
यह भी पढ़े: World Bank ने पढ़े भारत सरकार की तारीफ में कसीदे, कहा-50 साल का काम 6 साल में निपटाया
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाने का एलान किया था, लेकिन इसकी कोई भी वजह सामने नहीं रखी। माना जा रहा है कि विपक्ष द्वारा गठबंधन का नाम 'इंडिया' रखना केंद्र सरकार को रास नहीं आ रहा है। सरकार ने जी-20 के दौरान होने वाले रात्रिभोज के लिए राष्ट्रपति द्वारा भेजे गए निमंत्रण पत्र में भी इंडिया की जगह भारत शब्द का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाये थे।
यह भी पढ़े: G20 Summit Delhi: रोटी-रोटी के लिए तरस रहे इस देश के लोग! लेकिन G20 में शिरकत करने आएगा दिल्ली
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…