Jaipur earthquake राजस्थान की राजधानी jaipur में आज अलसुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिससे लोगों में दहशत फैल गई। ये झटके एक के बाद एक तीन बार महसूस किए गए। ऐसे में सुबह करीब 4 बजे ही लोग घरों से निकल सड़कों पर इकट्ठे हो गए। करीब आधे घंटे में आए तीन झटकों ने लोगों को डरा दिया। भूकंप की तीव्रता 4.4 बताई जा रही है, लेकिन इस भूकंप के साथ आई तेज आवाज ने लोगों को ज्यादा डराया। ऐसे में यह जानने की लोगों ने कोशिश की आखिर भूकंप आता क्यों है और इसकी तीव्रता व केन्द्र का कैसे पता चलता है।
भूकंप क्यों आता है
वैज्ञानिकों के अनुसार पृथ्वी में 7 प्लेट्स होती हैं। ये अंदर लगातार घूमती रहती हैं। यही प्लेट्स जहां ज्यादा टकराती हैं वो जोन फॉल्ट लाइन कही जाती है। इन प्लेट्स के टकराने से इनके कोने मुड़ जाते हैं। वहीं इनपर ज्यादा दबाव पड़ने से ये प्लेट्स टूटने भी लगती हैं। ऐसे में नीचे की ऊर्जा निकलने के लिए रास्ता बनाने की कोशिश करती है। जिसके बाद भूकंप आता है।
कैसे पता चलती है भूकंप की तीव्रता
भूकंप की तीव्रता इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताती है। वहीं इसके केंद्र वहां होता है जहां से भूगर्भ में होने वाली ऊर्जा बाहर निकलती है। इस केन्द्र के स्थान पर भूकंप का कंपन सबसे ज्यादा महसूस होता है। कंपन की तीव्रता जैसे-जैसे दूर होती है वैसे-वैसे कम होती जाती हैं।
भूकंप की तीव्रता को कैसे मापते हैं
भूंकप को जांचने के लिए रिक्टर स्केल काम में ली जाती है। इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल भी कहते हैं। इससे भूकंप की तीव्रता 1 से 9 तक के आधार पर मापी जाती है। भूकंप को मापने के लिए उसके केंद्र, एपीसेंटर को देखा जाता है। भूकंप की तीव्रता धरती से निकलने वाली ऊर्जा से पता चलती है। जिससे इससे होने वाले नुकसान का पता लगाया जाता है।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…