जयपुर। अयोध्या राम मंदिर के लिए राजस्थान के कोने-कोने से लाखों की संख्या में यात्रीगण जा रहे हैं। राम मंदिर (Ram Mandir) अयोध्या जाने के लिए यात्री ट्रेन, बस और हवाई जहाज से जा रहे हैं। ऐसे में यदि आप जयपुर से अयोध्या राम मंदिर बस (Jaipur To Ayodhya Bus) से जाना चाहते हैं तो यह काफी आरामदायक और फायदे का सौदा होगा। ऐसे में आइए जानते हैं जयपुर से अयोध्या के लिए (Jaipur To Ayodhya Bus) राजस्थान रोड़वेज (RSRCTC) की कौनसी बस जाती है, जयपुर से अयोध्या का किराया कितना (Jaipur To Ayodhya Bus Fare) लगता है, जयपुर से अयोध्या की दूरी कितनी है (Jaipur To Ayodhya Distance by Bus) और जयपुर से अयोध्या जाने में कितना समय (Jaipur To Ayodhya by Bus Time) लगता है।
जयपुर से अयोध्या जाने के लिए राजस्थान रोड़वेज के लिए कोई सीधी बस सेवा नहीं हैं। हालांकि, जयपुर के सिंधी कैप बस स्टैंड से गोरखपुर के लिए सीधी AC SLEEPER बस है जो वाया सोनोली होते हुए जाती है। यह बस शाम को 18:20:00 यानि 6:20 बजे रवाना होकर JAIPUR to SONOLI via EXPRESSWAY होती हुई गोरखपुर जाती है। जयपुर से अयोध्या बस के द्वारा जाने के लिए यही एक सरकार बस है। हालांकि, प्राइवेट बसें खूब हैं।
यह भी पढ़ें : Jaipur से Ayodhya के लिए Train, टिकट कीमत, बुकिंग और दूरी, जानिए सबकुछ
जयपुर से अयोध्या के लिए बस किराया (Jaipur To Ayodhya Bus Fare) की बात करें तो RSRCTC AC Sleeper Bus का किराया व्यस्क व्यक्ति के लिए 1750 रूपये + 5% GST है। इस किराए में केवल किराया 1704 रूपये, रिजर्वेशन चार्ज 2 रूपये, एसआर 6 रूपये, एससी सरचार्ज 5 रूपये, एडल्ट स्लीपर चार्ज 60 रूपये, आईटी चार्ज 4 रूपये, टोटल टैक्स 139 रूपये, डिस्काउंट 170 रूपये शामिल है। वहीं, जयपुर से अयोध्या के लिए बच्चों का किराया 985 रूपये + 5% GST है। बच्चो के लिए कुल कराये में केवल किराया 854 रूपये, रिजर्वेशन चार्ज 2 रूपये, एसआर 6 रूपये, एससी सरचार्ज 5 रूपये, एडल्ट स्लीपर चार्ज 60 रूपये, आईटी चार्ज 4 रूपये, टोटल टैक्स 139 रूपये, डिस्काउंट 85 रूपये शामिल है।
जयपुर से अयोध्या के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन बस बुकिंग की जा सकती है। इसके लिए आप बस स्टैंड जाकर टिकट काउंटर से बस टिकट बुक कर सकते हैं। हालांकि, आप जयपुर से अयोध्या के लिए ऑनलाइन बस बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको राजस्थान रोड़वेज की आधिकारिक वेबसाइट rsrtconline.rajasthan.gov.in पर जाकर बुकिंग करनी है। इसके बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा।
जयपुर से अयोध्या की सड़क यात्रा की दूरी लगभग 707 किलोमीटर है।
जयपुर से अयोध्या बस से जाने में 12 घंटे से ज्यादा का समय लगता है। हालांकि, यह बस सर्विस सीधी नहीं बल्कि अयोध्या एक्सप्रेसवे पर उतरना होगा। वहां से बस सीधी गारेखपुर के लिए रवाना होती है।
जयपुर से अयोध्या के लिए बस सिंधी कैंप से शाम 6 बजकर 20 मिनट पर रवाना होती है। यह बस अयोध्या पहुंचाने में 12 घंटे से ज्यादा का समय लेती है।
यह भी पढ़ें : फ्री में Ram Mandir Ringtone Download यहां से करें, मजा आ जाएगा
जयपुर से अयोध्या गूगल मैप का रूट (Jaipur To Ayodhya Google Map Route) की बात करें तो यह जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड से रवाना होगर दौसा, मेहंदीपुर, भरतपुर, आगरा, लखनउ होते हुए अयोध्या पहुंचती है और फिर इसके बाद गोरखपुर जाती है।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…