देशभर में Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग अयोध्या (Ram Mandir Ayodhya) पहुंचने के लिये बस, ट्रेन, हवाई जहाज कोई भी जुगाड़ खोजने में लगे है। अयोध्या पहुंचने के इंटरनेट पर लोगों ने तमाम साधनों को सर्च कर डाला है। इसी बीच खबर आई है कि जयपुर राजस्थान से अयोध्या (Jaipur to Ayodhya Ram Mandir) के लिए सीधी फ्लाइट शुरु होने जा रही है। 1 फरवरी से SpiceJet जयपुर से अयोध्या (Jaipur to Ayodhya Ram Mandir Flight) के लिए सीधी उड़ान प्रारंभ करने जा रही है।
यह भी पढ़ें:Ayodhya Mai Free Mai Rukne Ki Jagah : अयोध्या में यहां मिलेगा फ्री में रहना और खाना
जयपुर से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान (Jaipur to Ayodhya Ram Mandir) 1 फरवरी से चलेगी। यह स्पाइस जेट (SpiceJet) विमान यात्रियों को केवल 1 घंटा 45 मिनट में जयपुर से अयोध्या (Jaipur to Ayodhya) और अयोध्या से जयपुर (Ayodhya to Jaipur) पहुंचा देगा। सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को उड़ान भरने वाले इस पुष्पक (SpiceJet) विमान को लेकर जयपुर वासियों में खासा उत्साह नज़र आ रहा है। SpiceJet की फ्लाइट संख्या SG-3421 सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर गुलाबी नगरी जयपुर से श्रीराम की नगरी अयोध्या (Jaipur to Ayodhya Ram Mandir Flight) के लिए प्रस्थान करेगी। वहां सुबह 9.15 पर लैंड करेगी। वही फ्लाइट संख्या SG-3426 अवध नगरी से सीधे जयपुर (Ayodhya to Jaipur Direct Flight) के लिए दोपहर 3.45 पर उड़ान भरेगी, जो आपको शाम 5.30 पर जयपुर की धरती पर लैंड करा देगी।
अयोध्या जाने वालों की भीड़ को देखते हुए जल्द ही बाकी राज्यों से भी हवाई उड़ानें शुरु की जा सकती हैं। फिलहाल जयपुर के अलावा केवल लखनऊ और वाराणसी से ही अयोध्या के लिए (Jaipur to Ayodhya) सीधी फ्लाइट है। राजस्थान से अयोध्या यह पहली सीधी उड़ान (Jaipur to Ayodhya Ram Mandir Flight) होगी, जो रामभक्तों के लिए संजीवनी बूटी साबित होगी।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…