पीएम मोदी की दिशा मिलने के साथ ही पार्टी के नेताओं ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों में मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाना शुरु कर दिया है। इसी के तहत भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 29 जून को राजस्थान पहुंचे है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा आज सुबह 11 बजे हेलिकॉप्टर से भरतपुर के पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचें। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का राजस्थान में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। जेपी नड्डा के आगमन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रितपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने तैयारियां की।
ये है नड्डा के कार्यक्रम
भरतपुर में सबसे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया। भरतपुर के अलावा राजस्थान में अन्य जिलों में बीजेपी कार्यालयों का वर्चुअल शिलान्यास किया। इनमें जैसलमेर और बाड़मेर के कार्यालय शामिल है। कार्यालयों का शिलान्यास करने के बाद कार्यकर्ताओं से अपना घर संस्थापक डॉ. बीएम भारद्वाज से मुलाकात करेंगे। जेपी नड्डा भरतपुर में कार्यक्रम के बाद नदबई जाएंगे जहां रैली निकाली जाएगी और इसके बाद दोपहर 2 बजे नदबई विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मोदी-शाह की रणनीति एक, लक्ष्य अनेक, अब ललन गढ़ निशाने पर
भरतपुर दौरा खास क्यों
जेपी नड्डा का ये दौरा भरतपुर संभाग के लिए काफी अहम है। राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है। वहीं भरतपुर में भाजपा की हालत बहुत खराब है। यहां की 19 विधानसभा सीटों में से पार्टी के पास एक भी सीट नहीं है। 2018 में पार्टी को एक सीट मिली थी जिसे भी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। ऐसे में भरतपुर संभाग में जगह बनाना भाजपा नेताओं के लिए चुनौती मानी जा रही है।
इससे पहले बीते बुधवार को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी राजस्थान दौरे पर रहे। उन्होनें जोधपुर के बालेसर में जनसभा को संबोधित किया था। वहीं 30 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उदयपुर आएंगे। उदयपुर में बड़ी जनसभा को संबोधित करने के बाद अमित शाह बीजेपी की ओर से जयपुर में आयोजित एक कॉन्क्लेव में भी शिरकत करेंगे।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…