भारत में विवाह को दो परिवारों का मिलन माना जाता है। यही वजह है कि यहां पर माता-पिता अपने बच्चों की अच्छी जगह शादी करवाने के लिए अपना हरसंभव प्रयास करते हैं। परन्तु क्या हो अगर कोई अपने मृत बच्चे के लिए लाइफ पार्टनर ढूंढे। ऐसी ही एक घटना दक्षिणी कर्नाटक में पुत्तूर जिले से आई है।
कर्नाटक के एक अखबार में एक मेट्रीमोनियल एड दिया गया है। इस एड में परिवार ने कहा है कि उनकी बेटी जिसकी मृत्यु हो चुकी है, के लिए एक उपयुक्त और योग्य दूल्हा चाहिए। परिवार ने एड में सभी जरूरी शर्तों का भी उल्लेख किया है। इस अजीबोगरीब विज्ञापन ने पूरे कर्नाटक में बहस छेड़ दी है और लोग इस घटना पर जमकर तर्क-वितर्क कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: गंदे वीडियो देखें और कमाएं 1600 रुपए प्रति घंटा तक
दक्षिण कन्नड जिले के पुत्तूर में रहने वाले इस परिवार की बेटी की मृत्यु उसके बचपन में ही हो गई थी। परिवार ने बच्ची के अंतिम संस्कार संबंधी सभी धार्मिक कर्मकांड भी पूरे विधि-विधान से कर दिए थे। लेकिन उन्हें बच्ची की मृत्यु के बाद से बहुत कठिन हालातों का सामना करना पड़ रहा है।
परिवार का मानना है कि ऐसा मृत बच्ची की भटकती आत्मा के कारण हो रहा है। गांव के बड़े बुजुर्गों से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने परिवार को बेटी की मृत्यु के वर्ष में ही मरे किसी छोटे बच्चे की आत्मा के साथ मृत बेटी का विवाह कराने की सलाह दी। यही वजह है कि परिवार ऐसे ही किसी बच्चे के बारे में पता कर रहा है जिसकी मृत्यु उनकी बेटी की मृत्यु वाले वर्ष में ही हुई हो। इसके लिए पहले परिवार ने अपने जानकारों, रिश्तेदारों और दोस्तों के जरिए ढूंढा लेकिन नहीं मिलने पर अब अखबार में मेट्रीमोनियल एड दिया गया है।
यह भी पढ़ें: नालेश्वर महादेव मंदिर: जहां केदारनाथ के रूप में विराजते है भगवान भोलेनाथ
यहां पर आपको बता दें कि कर्नाटक में मृत लोगों के विवाह करवाने की प्रथा बहुत प्रचलित है। इसे प्रेथा मडुवे (आत्माओं का विवाह) भी कहा जाता है। माना जाता है कि जब मृत आत्माएं अशांत होती हैं, तब उनकी शांति के निमित्त दूसरी मृतात्मा से उनका विवाह करवाया जाता है।
ज्योतिष से जुड़ी रोचक जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…