जयपुर। Kartarpur Sahib पाकिस्तान में स्थित है जो भारतीय सीमा से सिर्फ 4.7 किमी दूर है। हाल ही में खबर आई है कि पाकिस्तान में सिख अल्पसंख्यकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके मुताबिक सिख समुदाय के लोग इस घटना को लेकर पाकिस्तान की सरकार से सख्त एक्शन लेने की मांग की जा रही है। यहां शराब नाच गाना और शराब पार्टी करने का मामला सामने आया है।
आपको बता दें कि करतारपुर साहिब पाकिस्तान के नारोवाल जिले में रावी नदी के पास स्थित है, जिसकी स्थापना 1522 में सिखों के गुरु नानक देव ने की थी। गुरू नानक ने अपने जीवन के अंतिम वर्ष यही थे।
भारतीय तीर्थयात्रियों सहित भारत के प्रवासी नागरिक कार्डधारकों को साल भर दैनिक आधार पर भारत से पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब करतारपुर तक बिना वीजा के यात्रा करते हुए हैं।
आपको बता दें कि Kartarpur Sahib यात्रा के दौरान भारतीय तीर्थयात्रियों को वैध भारतीय पासपोर्ट के साथ ईटीए का प्रिंटआउट अपने साथ रखना होता है। भारतीय मूल के लोगों को ईटीए के साथ भारत का विदेशी नागरिक कार्ड और अपने देश का पासपोर्ट ले जाना होता है।
आपको बता दें कि करतारपुर साहिब गुरुद्वारा को गुरुद्वारा दरबार साहिब के नाम से भी जाना जाता है। यह सिखों का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है जहां गुरु नानक देव ने अपने जीवन के आखिरी साल बिताए थे। इस स्थान पर गुरु नानक जी ने 16 वर्षों तक अपना जीवन बिताया था।
गुरुद्वारे में किसी मूर्ती की पूजा नहीं जाती, बल्कि वहां गुरु ग्रन्थ साहब को माथा टेका जाता है। क्योंकि गुरू गोबिंद सिंह जी ने अपने जाने के बाद सिर्फ गुरू ग्रंथ साहिब को ही गुरू मानने का आदेश दिया था।
ननकाना साहिब और करतारपुर साहिब गुरुद्वारा पाकिस्तान में स्थित सबसे बड़े गुरूद्वारे हैं। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का जन्मस्थान पंजाब प्रांत में ननकाना साहिब स्थित है।
भारत के पंजाब राज्य में स्थित अमृतसर में हरमंदिर साहिब, जिसे स्वर्ण मंदिर के रूप में जाना जाता है, उसें ही सिख धर्म का सबसे पवित्र गुरुद्वारा माना जाता है।
आपको बता दें कि भारत में लगभग 45000 गुरुद्वारे हैं। यह संख्या शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा प्रमाणित गुरुद्वारों की है। अकेले पंजाब में ही 30000 गुरुद्वारे हैं।
अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैन जोस स्थित गुरुद्वारा साहिब दुनिया का सबसे अमीर गुरूद्वारा माना जाता है।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…