Mizoram New CM: हाल ही में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए. इनमे से तेलांगना में नई सरकार बन चुकी है. जबकि अब मिजोरम में भी शुक्रवार को नई सरकार का गठन हो चुकाहै. मिजोरम के नए मुख्यमंत्री जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के नेता लालदुहोमा बन गए है. उन्होंने आइजोल के राजभवन में राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति की मौजूदगी में सीम पद की शपथ ली. बता दें कि वे कभी भारत की भूतपूर्व पीएम इंदिरा गांधी के सुरक्षा इंचार्ज हुआ करते थे.
40 में से जीतीं 27 सीटें
लालदुहोमा की पार्टी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) ने विधानसभा चुनाव 2023 में 40 में से 27 सीटें जीती है. पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है और अब इस पार्टी का मिजोरम पर शासन शुरू हो गया है. इस चुनाव में जोरमथांगा के नेतृत्व वाले मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को 10 सीटें मिली थी. वहीं भारतीय जनता पार्टी को 2 और कांग्रेस को महज एक सीट मिली.
यह भी पढ़ें: दशहरा पर नहीं मार पाई तीर, कंगना को इसलिए नहीं मिला राम मंदिर का न्योता
IPS अधिकारी रहे, इंदिरा गांधी को दी सुरक्षा
लालदुहोमा का जन्म तुअल्पुई में 22 फरवरी 1949 को हुआ था. 74 वर्षीय लालदुहोमा पहले IPS अधिकारी रह चुके हैं. उन्हें इस दौरान गोवा कैडर अलॉट हुआ था. बाद में वे दिल्ली आ गए थे और यहां आकर उन्होंने देश की भूतपूर्व पीएम इंदिरा गांधी को सुरक्षा दी. वे इंदिरा गांधी के सुरक्षा इंचार्ज हुआ करते थे.
कांग्रेस से लड़े चुनाव, लेकिन मिली हार
लालदुहोमा कांग्रेस पार्टी के टिकट से चुनाव भी लड़ चुके हैं. साल 1984 में विधानसभा चुनाव उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उनका राजनीतिक सफर जारी रहा. कभी विधायक का चुनाव हारने वक्ले लालदुहोमा अब मिजोरम के नए मुख्यमंत्री बन चुके हैं.
यह भी पढ़ें: कौन बनेगा राजस्थान का CM, राजनाथ समेत ये 3 नेता तय करेंगे
1984 में ही लड़ा लोकसभा चुनाव, चुने गए सांसद
लालदुहोमा के लिए साल 1984 बदलावकारी रहा. इसी साल वे विधानसभा चुनाव हारे लेकिन इसी साल लोकसभा का चुनाव भी जीत लिया. वे निर्विरोध ही चुनाव जीतकर संसद तक पहुंच गए.
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…