जयपुर। Ram Mandir को लेकर अयोध्या समेत पूरे भारत और दुनिया में जबरदस्त क्रेज है। इसी को लेकर किन्नर समाज ने भगवान राम के मंदिर निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है। इसके तहत किन्नर अयोध्या श्रीराम मंदिर में श्री रामलला के विग्रह प्रतिष्ठा का शुभ शगुन लेकर आएंगे। प्रभू श्रीराम ने किन्नरों को एक ऐसा वरदान दिया था जिसकी बदौलत आज भी उनका अस्तित्व है और समाज में अच्छी पकड़ रखते हैं। किन्नर विग्रह प्रतिष्ठा का न्योता भी बांट रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि प्रभू श्रीराम ने किन्नरों को कौनसा वरदान दिया था।
यह भी पढ़ें : नोटों पर श्रीराम की तस्वीर होनी चाहिए या नहीं, देखें लोगों ने क्या कहा
रामायण के अनुसार जब प्रभु श्रीराम 14 वर्ष के लिए वनवास के लिए जा रहे थे तब अयोध्या वासी भी उनके साथ चल रहे थे। इसके बाद कुछ दूर साथ चलने के बाद श्रीराम ने सभी अयोध्या वासियों को वापस जाने को कहा। भगवान राम ने कहा कि सभी नर और नारी अपने घर को वापस लौट जाएं। श्रीराम इतना कहकर वनवास चले गए। लेकिन, इसके बाद जब भगवान राम 14 वर्ष का वनवास भोग कर वापस लौटे तो उन्होंने किन्नरों को उसी जगह खड़ा देखा जहां से उन्होंने सभी अयोध्या के नर नारियों को वापस जाने को कहा था।
यह भी पढ़ें : हिंदू ही नहीं मुस्लिम भी हैं प्रभु श्रीराम के वंशज, इस DNA रिपोर्ट में हुआ खुलासा
श्रीराम ने यह देखकर किन्नरों से पूछा कि आप लोग 14 साल से यहां पर ही क्यों खड़े रहे, जबकि मैंने सबको वापस जाने के लिए कहा था। श्रीराम की यह बात सुनकर किन्नरों ने जवाब दिया वे न नर है न नारी। इसी वजह से आपकी बिना आज्ञा के वापस नहीं गए। इससे खुश होकर भगवान श्रीराम ने किन्नरों को वरदान दिया कि कलयुग में आपको इतना मान—सम्मान मिलेगा कि आप जिसे चाहे आशीर्वाद दो और जिसे चाहे श्राप दे दो, आपके आशीर्वाद से कोई भी फले फूलेगा और श्राप से कोई भी पापी नष्ट हो जायेगा। भगवान श्रीराम द्वारा दिए गए इसी वरदान की वजह से किन्नरों का आज समाज में अस्तित्व है और लोग उनका शुभ आर्शीवाद लेने की कोशिश करते हैं।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…