भारत

केजरीवाल के इस्तीफे, राहुल गांधी को जेल और दिल्ली चुनाव पर खुलकर बोले सिसोदिया

Manish Sisodia : दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सक्रिय मोड़ में है। 530 दिन जेल से बाहर आने के बाद सिसोदिया के जोश और जज्बे में कोई भी कमी दिखाई नहीं दे रही है। वह पहले से अधिक उग्र तेवरों के साथ भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है। 2025 की शुरुआत में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने है, इसी को लेकर सिसोदिया ने अपने अभियान की शुरुआत कर दी है। उनका कहना है कि ‘आप’ एक बार फिर दिल्ली में सरकार बनाने वाली है।

17 महीने जेल प्रवास पर बोले सिसोदिया

एक मीडिया इंटरव्यू में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सिसोदिया ने कहा “17 महीने जेल में रहने के दौरान का समय मेरे और मेरे परिवार के लिए कष्टकारी रहा है। हमने कभी ऐसी कल्पना नहीं की थी कि हमें इस तरह की स्थितियों का भी सामना करना पड़ेगा। लेकिन अभी हम राजनीति में ऐसे लोगों के दौर में है, जो राजनीतिक बदला लेने के लिए कुछ भी करने पर उतारू हो जाते है।” सिसोदिया ने कहा मैं पहले के मुकाबले अब और अधिक मानसिक मजबूत हूं।

जल्द मिलेगी केजरीवाल को जमानत: मनीष

आप मुखिया अरविन्द केजरीवाल के संदर्भ में बोलते हुए सिसोदिया ने कहा “अदालती मामलों में मेरा टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। लेकिन निश्चित रूप से उन्हें भी जल्द ही जमानत मिल जायेगी। यह बात आम लोगों को भी समझ में आ चुकी है कि सिर्फ राजनीतिक प्रतिशोध के कारण ही नेताओं को जेल में डाला जा रहा है।” सिसोदिया ने कहा सुप्रीम कोर्ट ने भी पाया है कि बिना चार्जशीट दाखिल किये ही मनमर्जी से लोगों को लंबे समय के लिए जेल में रखा जा रहा है।

जेल जाते समय हाथ में गीता लेकर जाने के सवाल पर मनीष सिसोदिया ने कहा “इस पर मेरा कुछ बोला सही नहीं होगा क्योंकि यह मेरा विषय नहीं है। मैं बच्चों के लिए अच्छे स्कूल कैसे बनाए जाते हैं? यह बता सकता हूं। मैं अस्पताल और मोहल्ला क्लिनिक के बारे में बता सकता हूं। लेकिन गीता जैसे महान ग्रंथ पर टिप्पणी करने की मेरी औकात नहीं है। मैं अपने अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि ‘गीता हमारे जीवन की हर समस्या का समाधान करती है।”

जनकार्य में पद महत्वपूर्ण नहीं: सिसोदिया

सरकार और पार्टी संगठन में अपनी भूमिका को लेकर सिसोदिया ने कहा “जब आपका मिशन जनता के कार्य करना हो तो पद महत्वपूर्ण नहीं रह जाता है। आप जिस भी भूमिका में रहे, उसी में जनसेवा करते रहे। मैं भी वहीं प्रयास करने में लगा हूं। अभी हमारे सामने दिल्ली के विधानसभा चुनाव है, इसलिए मैं 14 अगस्त बुधवार से जनता से जुड़ने के अभियान पर निकल रहा हूं। सरकार और पार्टी संगठन में मेरी क्या भूमिका होगी, यह पार्टी ही निर्धारित करेगी।”

बीजेपी ने जेल में डालकर आसान की जीत

आप नेता सिसोदिया ने कहा “हम दिल्ली में पिछले दो चुनावों से अधिक मजबूती से यह चुनाव जीतने जा रहे है। भाजपा ने हमारे नेताओं को जेल में डालकर हमारा काम आसान कर दिया है। जनता समझ रही है कि सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी इस तरह के हथकंडे अपना रही है। इसका दंड उन्हें जनता की अदालत में भुगतना होगा। दिल्ली सरकार के कामकाज पर बोलते हुए सिसोदिया ने कहा ‘पूरी सरकार लगातार जनहित में कार्य कर रही है।’

विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर सिसोदिया ने कहा ” जब किसी भी पार्टी के किसी भी नेता को कभी भी जेल में डाला जा रहा हो तो सभी को लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए साथ आना जरुरी है। मुझे और हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया था, कल को राहुल गांधी को भी भेज सकते है। उन्हें भी नोटिस दिया है। इसलिए गठबंधन होने या न होने से फर्क नहीं पड़ता, लेकिन अहम ये है कि हम सबको लड़ाई मिलकर लड़नी चाहिए।”

यह भी पढ़े: 17 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे मनीष सिसोदिया, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

CM केजरीवाल के इस्तीफे पर बोले मनीष

दिल्ली में समय से पूर्व चुनाव होने पर बोलते हुए सिसोदिया ने कहा “दिल्ली में समय से पहले चुनाव होने की कोई संभावना नहीं है। हमें जनता ने पूरे 5 साल के लिए सरकार चलाने का मैंडेट दिया है। हम पूरे समय जनता का सेवा करेंगे और अपने कार्यों के रिपोर्ट कार्ड के साथ उनके पास जाएंगे। भाजपा तो शुरू से ही सरकार गिराना चाहती थी, लेकिन ऐसा हो न सका। उल्टा लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को बता दिया कि उनका समय अब समाप्त हो गया है।”

Aakash Agarawal

Recent Posts

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

2 सप्ताह ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

2 सप्ताह ago

राहोली में हनुमान जयंती का आयोजन! बच्चों ने बजरंगी बन मोहा सबका मन

Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…

3 सप्ताह ago

जयपुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा भिड़े अधिकारियों से

Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…

3 सप्ताह ago

No Shop, No Staff, No Investment: Saumic Craft Business Model Explain

Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…

3 सप्ताह ago

सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान! धरातल पर लागू होगा जनजाति समाज का पेसा एक्ट

PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…

4 सप्ताह ago