Narendra Modi Records: आज 9 जून 2024 को भारत में नई सरकार का गठन होने जा रहा है। लगातार दो बार देश के प्रधान की कुर्सी पर काबिज वाराणसी से निर्वाचित बीजेपी सांसद नरेंद्र मोदी तीसरी बार केंद्र की सत्ता संभालने जा रहे है। आज शाम 7 बजकर 30 मिनट पर नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह नई दिल्ली में आयोजित होगा। सन 1962 के बाद यह पहला अवसर होगा जब कोई नेता लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेगा। साल 2014 में पहली बार नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नियुक्त हुए थे। इसके बाद से लेकर अब तक उन्होंने कई कीर्तिमान स्थापित किये है। चलिए जानते है।
— नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री है, जिनका जन्म देश की आजादी के बाद हुआ। उन्होंने पहली बार 26 मई 2014 को सत्ता संभाली थी।
— नरेंद्र मोदी उन वैश्विक नेताओं में शुमार हो चुके है, जिन्होंने दो या दो से अधिक बार अमेरिकी संसद को संबोधित किया है।
— अमेरिकी सदन को सर्वाधिक संबोधित करने के मामले में नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी को पीछे छोड़ दिया है।
— प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 21 जून 2023 को संयुक्त राष्ट्र में योग सत्र ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया था।
— नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री बने, जिन्होंने श्री राम जन्मभूमि अयोध्या का दौरा (5 अगस्त 2020 को) किया।
— दिसंबर 2023 में नरेंद्र मोदी यूट्यूब पर दो करोड़ सब्सक्राइबर्स प्राप्त करने वाले पहले वैश्विक नेता बने थे।
— नरेंद्र मोदी फलस्तीन (2018) और इस्राइल (2017) की यात्रा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री बने थे।
— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अक्तूबर 2023 में उत्तराखंड के कुमाऊं दौरे के दौरान छोलिया और झोड़ा लोक नृत्य के ढोल दमाऊं लोक वाद्यों के साथ की गई प्रस्तुति को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह मिली थी। यह आयोजन पिथौरागढ़ में समुद्र सतह से 5338 फीट (1627 मीटर) की ऊंचाई पर हुआ था।
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा समर्थित NDA गठबंधन की सरकार बनने के बाद PM Narendra Modi लंबे समय तक जी-20 नेता रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। वे अगले पांच वर्ष के कार्यकाल को खत्म करते ही यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे। फिलहाल यह कीर्तिमान रूस के व्लादिमीर पुतिन और चीन के शी जिनपिंग के नाम दर्ज है। 26 मई 2014 से लेकर 6 जून 2024 तक नरेंद्र मोदी ने जी-20 नेता के रूप में 3,664 दिन तक काम किया है।
यह भी पढ़े: नरेंद्र मोदी की कुंडली से खुले रहस्य, Pok पर कब्जा और चीन से जंग को लेकर चौंकाने वाले दावे
***************
राजस्थान समेत देश-दुनिया की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। साथ ही अन्य रोचक और लेटेस्ट ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…