टेक्नोलाॅजी की दुनिया में हर दिन नित नए आविष्कार हो रहे हैं। यह हमारी कई परेशानियों को घर बैठे ही हल भी कर देते हैं। ऐसा ही एक नया आविष्कार आया है हमारे सामने जिसका उपयोग कर हम अपने गुम हुए मोबाइल का पता लगा सकते हैं। आजकल लोग मोबाइल पर लाखों खर्च करते हैं ऐसे में वो खो जाए तो परेशानी होना तो स्वाभाविक है। इसके बाद पुलिस थाने के चक्कर और भी ज्यादा थकाने वाले होते हैं।
अब मोबाइल चोरी होने पर इसे ढूंढने में समय भी ज्यादा नहीं लगेगा। सिर्फ 10 सेकेंड का समय आपको आपका मोबाइल चुराने वाले का लोकेशन भी बता सकता है। यह किया जाएगा दूरसंचार विभाग के इस नए https://www.ceir.gov.in वेबसाइट को यूज कर।
केन्द्र सरकार का है कमाल
मोबाइल खोने पर पुलिस थाने में लगने वाले चक्कर हों या समय की बर्बादी सभी को परेशान करती है। इसी को हल करने के लिए केन्द्र सरकार एक नया कदम उठाने जा रही है। सरकार की ओर से इसी सप्ताह पूरे देश में मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम लागू किए जाने की तैयारी चल रही है। जिस सिस्टम से आईफोन हो या एंड्रॉयड फोन सभी को ट्रैक किया जा सकेगा। जिसके लिए आपको दूरसंचार विभाग की एक वेबसाइट पर जाना होगा।
दूरसंचार विभाग सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर, CEIR की वेबसाइट https://www.ceir.gov.in पर जाकर ये काम आसान किया जा सकता है। विभाग की ओर से इसका डिजाइन ऐसा किया गया है कि चोरी किए मोबाइल को कुछ पलों में ही ब्लाॅक किया जा सकता है। यही नहीं आप इसकी मदद लेकर पुलिस को भी बता सकते हैं कि आपका मोबाइल आखिर कहां पर है और कौनसे शहर में हैं। फोन मिल जाने पर इसे अनब्लॉक भी किया जा सकता है।
ट्रैक होते ही होगा काम
इस वेबसाइट से फोन को ट्रैक करने में करीब 24 घंटे का समय लगेगा। यह प्रोसेस पूरा हो जाएगा तो फोन को यूज नहीं किया जा सकेगा। यही नहीं फोम में सिम डलते ही वह ट्रैक कर लिया जाएगा। अभी ये सिस्टम देश के कुछ राज्यों में ही चल रहा है। जो अब पूरे देश में लागू होने वाला है। इसके लिए आपको पुलिस में fIR करनी होगी। वहीं साथ में एक डुप्लीकेट सिम भी लेनी होगी। फिर आपको इस वेबसाइट पर जाकर भाषा चुननी है।
फिर ब्लाॅक के ऑप्शन को चुन सकते हैं। जिसके बाद वहां आईएमईआई नंबर भरना होगा। फिर एफआईआर की काॅपी और पूरा पता भरें। सारी जानकारी के बाद ओटीपी आएगा। जिसके बाद आप अपनी शिकायत सब्मिट कर पाएंगे। फिर आई डी आपको मिल जाएगी। जिससे समय समय पर होने वाली कार्रवाई के बारे में आप पता कर सकते हैं।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…