Pariksha Pe Charcha PM Modi Success Mantra
जयपुर। भारत के प्रधानमंत्री परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) कार्यक्रम का 7वां संस्करण शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की शुरुआत 2018 में हुई थी। पीएम मोदी का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम (PM Modi Pariksha Pe Charcha) आज सुबह 11 बजे शुरू हुआ जिसका आयोजन दिल्ली के भारत मंडपम में हुआ है जहां स्कूली बच्चे और शिक्षक भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली के भारत मंडप में आने से पहले प्रदर्शनी देखी। उन्होंने कहा कि यहां पर छात्रों ने जिस तरह से इनोवेटिव चीजें दिखाई, वो काफी अच्छी थीं.
यह भी पढ़ें: कर्तव्य पथ पर राजस्थान की झांकी देख चौंक गए फ्रांस के राष्ट्रपति, दिया ये रिएक्शन
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से पहले भारत मंडपम में लगी प्रदर्शनी में पीएम मोदी पहुंचे और उन्होंने वहां छात्रों से चर्चा की।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वो इस कार्यक्रम का हमेशा इंतजार करते हैं। यह सातवां संस्करण है। यह एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसका वो हमेशा इंतजार करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे छात्रों के साथ बातचीत करने का मौका मिलता है और मैं उनके परीक्षा सबंधी तनाव को कम करने का भी प्रयास करता हूं।
पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा एक जन आंदोलन बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान करीब 3000 प्रतिभागियों के साथ संवाद किया है।
यह भी पढ़ें: Modi Macron Dinner में सजेगी बाजरे की रोटी और सरसों का साग, मीठे में मालपुआ
आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 109वीं और इस साल की पहली कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि इस साल 2.25 करोड़ से अधिक छात्रों ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। वहीं, 2018 में जब यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया था, उस वक्त यह संख्या सिर्फ 22,000 थी।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश के अलग-अलग राज्यों से छात्रों ने कई तरह के सवाल पूछे जिनके पीएम मोदी ने शानदार जवाब दिए। पीएम मोदी से केरल और असम से लेकर देश तमाम राज्यों से छात्रों ने सवाल पूछे जिनका जवाब उन्हें काफी ज्यादा मार्ग दर्शन करने वाला था। इसी गुरू मंत्री को लेकर अब छात्र परीक्षाओं में बिना किसी टेंशन के भाग लेंगे और सफलता प्राप्त करेंगे।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…