मणिपुर मुद्दे को लेकर संसद में मानसून सत्र के दौरान जमकर हंगामा हो रहा है। इसी के चलते संसद की कार्रवाई ठीक से नहीं चल पा रही है। सोमवार को आप पार्टी संजय सिंह को सत्र से निलंबित कर दिया गया। इसको लेकर आप पार्टी ने बीती रात संसद में गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। आज फिर से मानसून सत्र के चौथे दिन मंगलवार को भी मणिपुर मामले पर हंगामे के आसार हैं।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मणिपुर पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया था, इसको लेकर आज मानसून सत्र से पहले भाजपा ने संसदीय दल की बैठक बुलाई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद है। आज फिर से सांसद संजय सिंह के निलंबन पर संसद में बहस हो सकती है। वहीं विपक्षी पार्टियों के गठबंधन INDIA ने भी बैठक बुलाई है।
सोमवार को मानसून सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को राज्यसभा से निलंबित किया गया। इसके बाद से ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। विपक्ष के सांसदों ने रातभर संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया। संजय सिंह ने कहा, 'हर रात की सुबह होती है। संसद का परिसर। बापू की प्रतिमा। मणिपुर को न्याय दो।' इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज 10.30 बजे विपक्षी गठबंधन INDIA के नेताओं की बैठक बुलाई।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…