जम्मू- जम्मू कश्मरी में पुलिस ने आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा जिले में 5 किलो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस के साथ एक को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने पुलावामा में एक शख्स की निशानदेही पर 5-6 किलो आईईडी भी बरामद किया है। आतंकियों द्वारा राज्य किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजीश रची जा रही थी। आतंकियों की साजीश पुरी होती उससे पहले ही जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले ही आंतकवारदी के सहयोगी को गिरफ्तार कर सामग्री बरामद कर ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की कर्रवाई शुरू कर दी है।
अईईडी की इस बड़ी खेप की बरामदगी राजौरी के कंडी वन इलाके में हुए आतंकी हमले के बाद की गई। आतंकियों द्वारा कंडी इलाके में आईईडी ब्लास्ट किया गया था। इस हमले में पांच जवान शाहिद हुए थे। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में भी सुरक्षा बलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों एवं आतंकियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए। हालांकि अभी भी सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला हुआ है। सुरक्षा बलों की ओर से पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है। सुरक्षा बल पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं।
जम्मू कश्मीर में जी-20 सम्मेलन को लेकर आतंकि हमले की जानकारी मिल रहीं थी। जिसके बाद स 20 अप्रैल को आतंकियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाकर हमला किया था। इस हमले में सेना के जवान बलिदान हो गए थे। इसके बाद आतंकियों ने घेराबंदी कर आईईडी ब्लास्अ किया। इस हमले में भी सेना ने अपने पांच जवान खो दिए। जिसके बाद से ही लगातार जम्मू कश्मीर में अलर्ट जारी है। सेना द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। चप्पे- चप्पे पर सेना की पेनी नजर है और लगातार जांच की जा रही है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…