मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 10 दिसंबर (रविवार) से 'पल्स पोलियो अभियान' की शुरुआत की गई है। इसके तहत 5 साल तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो अभियान आज पूरे मध्य प्रदेश के 16 जिलों में शुरू हो रहा है। लगभग 36 लाख बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, बड़ी प्रवासी आबादी की उपस्थिति के बीच वायरल संक्रमण के प्रति उनकी संवेदनशीलता के आधार पर जिलों की पहचान की गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभाग भी इस अभियान को चलाने में जुटेंगे। इंदौर में 3,500 बूथों पर लगभग पांच लाख बच्चों को टीका लगाया जाएगा।
यह भी पढ़े: वो मॉल जहां गोबर के ढेर पर बैठकर होता है कारोबार
रविवार के बाद अगले दो दिनों में यह अभियान घर-घर अभियान के रूप में चलेगा। 1978 में शुरू हुए, देशव्यापी पोलियो विरोधी आंदोलन (Anti Polio Movement)ने सुनिश्चित किया था कि भारत 2014 तक पोलियो मुक्त (Polio Free India) हो जाए। देश में व्यापक पोलियो मामले 2011 में पश्चिम बंगाल और गुजरात में सामने आए थे।
यह भी पढ़े: 'जयपुर' में पर्यटकों के साथ हो रही धोखाधड़ी! बिना मीटर चल रहे टैक्सी-ऑटो रिक्शा
हर साल 24 अक्टूबर को विश्व पोलियो दिवस (World Polio Day) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को पोलियो की वैक्सीनेशन (Polio Vaccination) के प्रति जागरुक करना है। भारत में पल्स पोलियो टीकाकरण (Pulse Polio Vaccination) की शुरुआत 2 अक्टूबर 1995 में हुई। 27 मार्च 2014 को भारत को पोलियो मुक्त प्रमाण पत्र (Polio Free Certificate) प्राप्त हुआ।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…