Pulwama Attack Whatsapp Status: पुलवामा के बलिदानियों की पाँचवी बरसी पर आज (14 फरवरी 2024) हर देश भक्त उन 44 शहीदों को नमन कर रहा है, याद कर रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उन सभी वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की है जो देश की सेवा करते करते बलिदान हो गए। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “मैं पुलवामा में बलिदान हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। हमारे राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।”
तो चलिए आप भी मोबाइल पर ये Pulwama Attack Whatsapp Status लगाकर अपनी तरफ से उन वीरों को नमन कर दे। हालांकि वैलेंटाइन डे होने से युवाओं को पुलवामा कम ही याद रहेगा। लेकिन ये हमारी जिम्मेदारी है कि सच्ची मोहब्बत क्या होती है ये शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि के माध्यम से पूरी दुनिया को पता चल सके।
यह भी पढ़ें:Pulwama Attack Quotes in Hindi: पुलवामा शहीदों को ऐसे करे नमन, भेजे श्रद्धांजलि संदेश
वतन पर मोहब्बत इस कदर लुटा गये,
मुहब्बत के दिन वतन पर जान गंवा गये।
सिर झुके बस उनकी शहादत में,
जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में।
यह भी पढ़ें:Valentine Day Sad Shayari: इस शायरी से कम करे अपना ग़म, पार्टनर को अभी भेजे
भिगोकर खून में वर्दी कहानी दे गये अपनी,
मोहब्बत मुल्क की सच्ची निशानी दे गये अपनी,
मनाते रह गये वैलेंटाइन डे यहाँ हम तुम सब,
वहां कश्मीर में सैनिक जवानी दे गये अपनी।
अगर माटी के पुतले देह में ईमान ज़िन्दा है,
तभी इस देश की समृद्धि का अरमान ज़िन्दा है,
न भाषण से है उम्मीदें न वादों पर भरोसा है
शहीदों की बदौलत मेरा हिन्दुस्तान ज़िन्दा है।
तो ऐसे ही शहीदों को नमन करते रहे और अपनी देशभक्ति को बरकरार रखे। क्योंकि तिरंगे से हसीन कोई कफन नहीं होता और वतन से सच्चा कोई सनम नहीं होता। पुलवामा के उन शहीदों को मॉर्निंग न्यूज इंडिया परिवार भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
“शहीदों की मजारों में लगेंगे हर बरस मेले
वतन पर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा।”
जय हिंद जय भारत जय जवान जय किसान जय विज्ञान जय अनुसंधान
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…