भरतपुर। राजस्थान में बढ़ रहे अपराधों पर लगाम कसने के लिए अब राज्य की पुलिस की सख्ती बढ़ती जा रही है। पुलिस अब अपराध करने वालों को सोशल मीडिया के जरिए यह मैसेज देने में भी लगी है कि अगर वो क्राइम की दुनिया को नहीं छोड़ेंगे तो पछताने के अलावा उनके पास कोई रास्ता नहीं। इसी के चलते भरतपुर पुलिस ने ट्वीट किया है जो काफी वायरल हो रहा है। इस ट्वीट के साथ एक वीडियो और कैप्शन भी लिखा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
कानून को हाथ में लेने वालों को सख्त सजा
ट्वीट किए गए वीडियो में फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाला एक बदमाश नजर आ रहा है। इस ट्वीट में भरतपुर पुलिस ने कैप्शन में लिखा है, 'डॉन हो हो या पुष्पा पुलिस के आगे झुके का भी और टूटेगा भी'। पुलिस विभाग का कहना है कि कानून को हाथ में लेने वालों को सख्त सजा मिलेगी।
कॉलेज के बाहर युवक ने की थी फायरिंग
खबर है कि कुछ दिनों पहले एक आरोपी ने एक व्यक्ति पर आरडी गर्ल्स कॉलेज के पास फायरिंग कर दी थी। इस हमले में व्यक्ति घायल हो गया था। उनकी जान जाने से बच गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक बंटी ने फेसबुक पर अपना फोटो पोस्ट किया था। इसमें वह हाथ में हथियार लिए नजर आ रहा था। घटना के बाद से ही भरतपुर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। इसके बाद पुलिस ने युवक को अरेस्ट कर लिया गया था। साथ ही फायरिंग में घटना में उपयोग हथियार भी बरामद कर लिया था।
पुलिस किया बंटी को गिरफ्तार
बंटी की गिरफ्तारी के बाद भरतपुर पुलिस ने अपने ट्वीटर हैंडल से इसका वीडियो पोस्ट किया है। इसमें आरोपी बंटी नजर आ रहा है। वीडियो के साथ जो कैप्शन दिया गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। आरोपी के पोस्ट किए गए वीडियो में फिल्मी डायलॉग का यूज किया गया है। इसमें डॉन फिल्म का डायलॉग 'डॉन की तलाश 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है, लेकिन डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है'।
वायरल हुआ पुलिस का ट्वीट
पुलिस के ट्वीट किए गए वीडियो में दो पुलिसकर्मी आरोपी बंटी को पकड़कर थाने लाते दिख रहे हैं. वह लंगड़ा रहा है और बैकग्राउंड में 'दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से' गाना बज रहा है। साथ ही कैप्शन में लिखा गया है कि 'डॉन हो हो या पुष्पा, पुलिस के आगे झुके का भी और टूटेगा भी। पुलिस के अनुसार आरोपी बंटी जाट थाना चिकसाना के नगला खुशहाल का रहने वाला है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…