Quran in Hindi: रमजान का मुबारक महीना चल रहा है। मुस्लिम बंधु तीस दिन रोजे रखकर नमाज पढ़कर अल्लाह को राजी करने में जुटे हुए हैं। इस महीने में पवित्र कुरान शरीफ को आखिरी रसूल हजरत मुहम्मद पर नाजिल किया गया था। यही वजह है कि रमजान में कुरान मजीद की तिलावत पर खास जोर दिया जाता है। भारत में हिंदी जबान बोलने और समझने वाले मुस्लिम बंधु अक्सर अरबी में कुरान शरीफ की तिलावत तो कर लेते हैं लेकिन उनको कुरानी सूरतों का हिंदी मतलब नहीं पता होता है। ऐसे में हम आपको मात्र 99 रुपये में हिंदी कुरआन मजीद (Quran in Hindi) उपलब्ध करवा रहे हैं। मशहूर ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजॉन पर आपको Quran in Hindi महज 99 रुपये में मिल जाएगी। खास बात ये है कि इस पवित्र किताब में कुरान की आयतों को सरल हिंदी भाषा में समझाया गया है।
यह भी पढ़ें:Ramadan Jumma Mubarak: रमजान का दूसरा जुम्मा मुबारक हो, हिंदी में ऐसे भेजें बधाई
अमेजॉन की वेबसाइट पर आपको ये पवित्र कुरान हिंदी तर्जुमे के साथ मिल जाएगी। कुरान शरीफ को हिंदी में शेख मोहम्मद रईस कुरैशी ने अनुवादित किया है। ग्लोबल इस्लामिक पब्लिकेशंस ने इसे प्रकाशित किया है। हार्डकवर में ये पाकीजा किताब काफी महफूज रहेगी। इस रमजान में आप ये हिंदी कुरान मजीद अपने किसी यार रिश्तेदार को तोहफे में भी दे सकते हैं। अल्लाह का फरमान है कि जिसने मेरी किताब की कद्र की तो उसे कयामत के दिन बेहतरीन सिला दिया जाएगा।
मुसलमानों की पवित्र किताब कुरआन मजीद नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर रमजान के मुबारक महीने में ही उतारी गई थी। फरिश्तों के सरदार जिब्रील अमीन आखिरी नबी को वह्यी यानी आकाशवाणी के माध्यम से कुरान शरीफ सुनाते थे। धीरे धीरे सहाबा ने कुरान को जमा करके किताब की शक्ल दी। आज जो कुरान मजीद हमारे पास मौजूद हैं, वो सारी दुनिया में शब्द दर शब्द एक ही है। कयामत तक कुरान मजीद में एक भी शब्द की तब्दीली नहीं की जा सकती है।
यह भी पढ़ें:Ramadan Gift Ideas: रमजान के महीने में अपने मुस्लिम मित्रों को दें ये 5 गिफ्ट
हिंदी में कुरान मजीद के साथ ही आप इस पोर्टल पर टोपी सुरमा खजूर और तस्बीह भी खरीद सकते हैं। अमेजॉन ने खास तौर पर रमजान के महीने में मुस्लिम उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला पेश की है। भारत में मुसलमानों को शिकायत रहती है कि उन्हें दुकानों पर इस्लामिक चीजें नहीं मिलती है। ऐसे में आप ऑनलाइन रमजान की शॉपिंग का मजा इस वेबसाइट पर ले सकते हैं।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…