कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए है। उन्होंने मौजूदा भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि साल 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद सब कुछ बदल गया है। उन्होंने दावा किया कि भारत अब कमजोर लोकतंत्र है।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा मौजूदा भारत में सारी संस्थाएं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) से प्रभावित हैं। सीबीआई, ईडी और आयकर जैसी एजेंसियों को हथियार बनाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन 'INDIA' आगे ऐसा होने नहीं देगा।
यह भी पढ़े: Ashok Gehlot: राजस्थान को गहलोत ने दी 400 करोड़ की बड़ी सौगात, जनता को बताया माई-बाप
राहुल ने यह बात यूरोप दौरे के दौरान ओस्लो विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ संवाद में कही। उनका यह वीडियो कांग्रेस ने गुरूवार (21 सितंबर) को जारी किया। वीडियो में राहुल कहते नजर आ रहे है कि 2014 तक भारत में तटस्थ संस्थाएं, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव, हर किसी के लिए मीडिया और वित्तीय संसाधनों तक पहुंच थी। लेकिन उसके बाद मोदी सरकार में संस्थाएं RSS से प्रभावित हो चुकी है। एजेंसियों को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Free Smartphone Scheme: फ्री स्मार्टफोन योजना बनी CM गहलोत के लिए टेंशन, HC ने मांगा जवाब
विपक्षी गठबंधन को लेकर राहुल ने कहा कि 'इंडिया' सत्ता में आने पर भारत की लोकतांत्रिक परंपरा को फिर से स्थापित करेगा। हमारा गठबंधन विनिर्माण पर जोर देगा। गठजोड़ दलितों, आदिवासियों, अल्पंख्यकों और कमजोर तबकों को विकास की धारा के साथ फिर से जोड़ा जाएगा। राहुल ने कहा कि वह महात्मा गांधी, गौतम बुद्ध और गुरु नानक की विचारधारा का बचाव करते है। राहुल ने कहा मैं नेता बनूं या न बनूं, लेकिन विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़े: Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर भड़के बेनीवाल, गहलोत-पायलट ने कहा, अब क्यों याद आया बिल
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…