Minimum Wage Rate Increased In Rajasthan: चुनावों से पहले केंद्र और राज्य सरकारों ने जनता के लिए अपने-अपने पिटारे खोल दिए है। राखी की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार द्वारा सिलेंडर की कीमतों में छूट दी गई और अब राजस्थान की गहलोत सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग के लिए न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी की हैं। कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Goverment) ने न्यूनतम मजदूरी में 26 रुपये प्रतिदिन की बढ़ोतरी को मंजूरी दी हैं।
यह भी पढ़े: राजस्थान बिजली संकट : गहलोत सरकार को लग सकता है 440 वॉल्ट का झटका, ऐसे बिगड़ सकता है गणित
सरकारी सूत्रों का कहना है कि प्रदेश के मजदूरों एवं कामगारों के आर्थिक हित को देखते हुए गहलोत सरकार ने यह फैसला किया है। नई मंजूरी के बाद अकुशल श्रमिक को 259 रुपये की जगह पर 285 रुपये प्रतिदिन या 7410 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। वही अर्द्धकुशल श्रमिक को 271 रुपए की जगह पर 297 रुपए प्रतिदिन या 7722 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसके अलावा कुशल श्रमिक को 283 रुपए की जगह पर 309 रुपए प्रतिदिन या 8034 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। साथ ही उच्च कुशल श्रमिक को 333 रुपए की जगह पर 359 रुपए प्रतिदिन या 9334 रुपए प्रतिमाह दिया जाना तय हुआ है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Premier League 2023: जयपुर और जोधपुर वालों का रहा RPL का तीसरा दिन, पढ़े दोनों मैचों का हाल
गहलोत सरकार ने न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी करने का निर्णय श्रम विभाग द्वारा भेजे गए अनुरोध पर लिया है। श्रम विभाग ने वित्त विभाग के पास प्रस्ताव रखा था कि प्रदेश के हर नागरिक की न्यूनतम मजदूरी प्रतिदिन 26 रुपये तक बढ़ाई जाए। गौरतलब है कि साल के आखिर में राजस्थान विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसे देखते हुए गहलोत सरकार आये दिन नई-नई योजनाएं लेकर आ रही हैं। हाल ही में सरकार ने फ्री राशन और फ्री स्मार्टफोन भी बांटे हैं।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…