Ram Mandir Inauguration Invitation List: पवित्र नगरी अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होनी है। श्री रामलला टेंट से निकलकर नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश-दुनिया की नामचीन हस्तियां भी मौजुद रहेंगी। एक बयान में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 4,000 संतों और 2,200 अन्य मेहमानों को इस मौके का साक्ष्य बनने के लिए आमंत्रित किया गया है।
सियासत, खेल, बॉलीवुड, उद्योग और अध्यात्म से जुड़ी तमाम हस्तियों को निमंत्रण दिया गया है। देश की विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को भी निमंत्रण भेजे गए है,जिनमें से काफी नेताओं ने न्योते को अस्वीकार भी कर दिया है। इस बात को लेकर सियासत भी जारी है। आइए जानते हैं कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए कितने लोगों को निमंत्रण दिया गया है? साथ ही जानेंगे कि वो लोग कौन हैं, जिन्होंने न्योते को अस्वीकार कर दिया है?
यह भी पढ़े: भगवान राम की मुस्लिम भक्त, अयोध्या के लिए मुंबई से पैदल निकली शबनम शेख
काशी विश्वनाथ, वैष्णो देवी जैसे प्रमुख मंदिरों के प्रमुखों और अन्य धार्मिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को भी न्योता भेजा गया है। योग गुरु बाबा रामदेव, तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा, केरल की माता अमृतानंदमयी के साथ-साथ विभिन्न परंपराओं के संतों को भी निमंत्रण भेजा गया है। छह दर्शनों के शंकराचार्य और लगभग 150 साधु-संत समारोह में शामिल होंगे। विश्व हिंदू परिषद के लगभग 100 सदस्य और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 25 पदाधिकारि शामिल होंगे।
रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल और माता सीता बनने वाली दीपिका चिखलिया को निमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा अभिनेता अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, निर्देशक राजकुमार हिरानी, संजय लीला भंसाली और रोहित शेट्टी और निर्माता महावीर जैन को न्योता गया है। साउथ इंडियन सिनेमा से रजनीकांत, चिरंजीवी, मोहनलाल, धनुष और ऋषभ शेट्टी को निमंत्रण गया है।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए बॉलीवुड से आमंत्रित लोगों की सूची में हैं। कन्नड़ अभिनेता यश, प्रभास, टाइगर श्रॉफ, आयुष्मान खुराना जैसे अन्य सितारे भी इस सूची में हैं। सनी देओल और अजय देवगन के शामिल होने की भी संभावना है।
यह भी पढ़े: 'राम मंदिर' के लिए भिखारियों ने पिटारे से दिया 4 लाख रुपये का दान
उद्योगपतियों में मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी को आमंत्रित किया गया है। गौतम अदाणी और रतन टाटा को भी न्योता भेजा गया है। वहीं खेल जगत से क्रिकेटरों में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी आमंत्रित किया जाएगा। इनके अलावा राम मंदिर आंदोलन (Ram Mandir Aandolan) में अपनी जान गंवाने वाले कारसेवकों के परिवार भी आमंत्रित हैं। ट्रस्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों, न्यायाधीशों, लेखकों और कवियों को भी निमंत्रण भेजे जाने की प्रक्रिया जारी है। चित्रकार वासुदेव कामत, इसरो के निदेशक नीलेश देसाई और कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है।
ट्रस्ट ने कहा है कि उसकी 50 देशों से प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने की भी योजना है। देश की राजनीतिक हस्तियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मौजूद रहेंगे। उनके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी के पास व्यक्तिगत निमंत्रण गया है। पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को भी न्योता मिला है।
यह भी पढ़े: जोधपुर के लाल ने तैयार की 'श्री राम' की नीली आंखें, जानें क्या है खास
आने वाले दिनों में अन्य विपक्षी नेताओं को भी निमंत्रण भेजे जाने की संभावना है। सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआईएम नेता बृंदा करात करात, पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने न्योते को अस्वीकार कर दिया है।
अयोध्या में राम मंदिर के लिए आंदोलन में सबसे आगे रहने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) और मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) समारोह में शामिल नहीं होंगे। दोनों नेताओं से राम मंदिर ट्रस्ट ने अपील की है कि वो प्राण प्रतिष्ठा समारोह में न आए। मंदिर ट्रस्ट ने कहा कि दोनों बुजुर्ग हैं और उनकी उम्र को देखते हुए उनसे न आने का अनुरोध किया गया है, जिसे दोनों ने स्वीकार कर लिया है।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…