Ramadan Ka Jumma: माहे मुबारक रमज़ान का आज पहला जुम्मा है। 15 मार्च 2024 को भारत में चौथा रोजा होने के साथ ही Ramadan Ka Pehla Jumma भी पड़ रहा है। जुम्मे का दिन वैसे ही मुसलमानों के लिए बहुत फ़ज़ीलत वाला माना जाता है। और रमज़ान का जुम्मा (Ramadan Ka Jumma) तो मतलब और भी ज्यादा पाकीजा और मुकद्दस दिन माना गया है। हम आपको रमजान के जुम्मे की फ़जीलत बयान करने जा रहे हैं। इस दिन कसरत से नबी ए करीम पर दुरूद शरीफ का नज़राना भी पेश करना चाहिए। साथ ही हम आपको अंत में यह भी बताएंगे कि साल 2024 में अलविदा जुम्मा किस दिन होगा?
यह भी पढ़ें: Ramzan Ka Pehla Jumma Mubarak: रमजान का पहला जुम्मा मुबारक हो, हिंदी में भेजें बधाई
मान्यताओं के मुताबिक जुम्मे के दिन को सारे दिनों को सरदार कहा जाता है। उलमा बताते है कि गैर रमजान में एक जुम्मे की नमाज अदा करने से 40 नमाज अदा करना का सवाब मिलता है। ऐसे में रमजान के पाकीजा महीने में आने वाले जुम्मे का महत्व का तो आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। कहा जाता है कि अलविदा जुम्मा की नमाज अदा करने से अल्लाह उस बंदे के हर तरह के पाप को माफ कर देता है और उसकी हर दुआ कुबूल होती हैं।
हफ्ते का पांचवा दिन शुक्रवार मुस्लिम बंधुओँ के लिए बहुत महत्व रखता है। इस दिन को जुम्मा (Jumma) कहा जाता है। जुम्मे की नमाज के बाद मुस्लिम भाई एक दूसरे को मुबाकरबाद देते हैं। इस दिन मुस्लिम नहा धोकर नये कपड़े पहनकर इत्र लगाकर जुम्मे की नमाज शुक्रवार की दोपहर में अदा करते हैं। कई किताबों में जुमे के दिन को छोटी ईद भी कहा जाता है। इस दिन नमाज से पहले एक खास खुत्बा पढ़ा जाता है। जुमे के दिन की कुरान और हदीस में बड़ी फजीलत बयान की गई है।
यह भी पढ़ें: Ramzan me Kiss: रमजान में बीवी को चूमना, गले लगाना कैसा है, मुसलमान जान लें ये हैं नियम!
माहे रमज़ान का पहला जुम्मा आज 15 मार्च 2024 को है। इस आधार पर इस महीने में 20 रमजान पूरे हो जाएंगे। अलविदा जुम्मा की बात करें तो ये 5 अप्रैल 2024 (Alwida Jumma 2024) को होगा। इस दिन पूरी दुनिया के मुसलमान खास तौर पर जुम्मे की नमाज अदा करते हैं। इस दिन दुरूद शरीफ पढ़ने का बहुत ज्यादा सवाब है।
ईद की तारीख (Eid Ul Fitr 2024) को लेकर हम आपको बता दे कि इस बार ईद या तो 10 अप्रैल को या फिर 11 अप्रैल 2024 को मनाई जा सकती हैं। दरअसल, चांद दिखाई देने के बाद ही ईद मनाई जाती है। तो ऐसे में अगर चांद का दीदार 29 रमजान यानी 9 अप्रैल को हो गया तो ईद 10 अप्रैल 2024 को मनाई जाएगी। अगर चांद 10 अप्रैल 2024 को नजर आया तो ईद उल फितर का त्योहार भारत में 11 अप्रैल 2024 को मनाया जाएगा। सही तारीख का पता 9 अप्रैल को चलेगा।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…